तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में जॉर्डन पहुंचे पीएम मोदी
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जॉर्डन - भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने तीन देशों की यात्रा के प्रथम चरण में आज जॉर्डन की राजधानी अम्मान पहुंचे। एक विशेष सम्मान के तहत जॉर्डन के प्रधानमंत्री जाफर हसन स्वयं हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने पहुंचे। यहां हाथों में भारतीय तिरंगे लिये और “मोदी मोदी” तथा “भारत माता की जय” के नारों के साथ भारतीय समुदाय के सदस्यों ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने उपस्थित लोगों का अभिवादन किया और स्वागत के लिये आये बच्चों से बातचीत भी की। इस अवसर पर उन्होंने एक सांस्कृतिक प्रस्तुति का भी अवलोकन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस आत्मीय स्वागत के लिये भारतीय समुदाय का आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा अम्मान में भारतीय समुदाय द्वारा किये गये गर्मजोशी भरे स्वागत से मैं अत्यंत भावुक हूं। उनका स्नेह , भारत की प्रगति पर गर्व और मजबूत सांस्कृतिक जुड़ाव भारत और उसके प्रवासी समुदाय के बीच स्थायी संबंधों को दर्शाता है। भारत-जॉर्डन संबंधों को सुदृढ़ करने में प्रवासी समुदाय की भूमिका के लिये भी आभार व्यक्त करता हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वास जताया कि उनकी यह यात्रा भारत और जॉर्डन के बीच द्विपक्षीय संबंधों को नई मजबूती देगी। दो दिवसीय यात्रा की शुरुआत करते हुये उन्होंने जॉर्डन के प्रधानमंत्री जाफर हसन द्वारा हवाई अड्डे पर किये गये स्वागत के लिये भी आभार प्रकट किया। बताते चलें कि पीएम मोदी की यह यात्रा किंग अब्दुल्ला द्वितीय इब्न अल हुसैन के निमंत्रण पर हो रही है। भारत-जॉर्डन के बीच 37 वर्षों के अंतराल के बाद यह पहली पूर्ण द्विपक्षीय यात्रा है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे , जिसमें दोनों देशों के संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा की जायेगी और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान होगा। यह यात्रा भारत और जॉर्डन के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर हो रही है। इससे द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने , पारस्परिक विकास व समृद्धि के लिये नये अवसर तलाशने तथा क्षेत्रीय शांति , सुरक्षा और स्थिरता के प्रति प्रतिबद्धता दोहराने का अवसर मिलेगा।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.