गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव की तैयारियों को लेकर मंत्री दयाल दास बघेल ने की समीक्षा, अधिकारियों को सौंपी अहम जिम्मेदारियां
रंजीत बंजारे CNI NEWS बेमेतरा,
जिला बेमेतरा के विकासखंड नवागढ़ में 26 से 28 दिसंबर 2025 तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव की तैयारियों को लेकर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री दयाल दास बघेल ने आज जनपद पंचायत नवागढ़ में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।
बैठक में उन्होंने महोत्सव को भव्य, सुव्यवस्थित एवं गरिमामय ढंग से संपन्न कराने हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट एवं ठोस दिशा-निर्देश दिए।
मंत्री बघेल ने कहा कि गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव राज्य स्तर का अत्यंत महत्वपूर्ण सांस्कृतिक आयोजन है, जिसमें जिले सहित प्रदेशभर से पंथी नृत्य दल, सामाजिक बंधु एवं बड़ी संख्या में सतनाम पंथ के अनुयायी शामिल होंगे।
ऐसे में आयोजन की प्रत्येक व्यवस्था उच्च गुणवत्ता एवं समुचित समन्वय के साथ सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से सौंपे गए दायित्वों का गंभीरता एवं प्राथमिकता के साथ निर्वहन करने का आह्वान किया।
बैठक के दौरान मंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर





















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.