रजत जयंती विशेष सप्ताह के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों का किया गया सम्मान
कवर्धा 17 दिसंबर 2025। छत्तीसगढ़ राज्य गठन की रजत जयंती के अवसर पर राज्य की 25 वर्षों की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शासन के निर्देशानुसार 12 दिसंबर 2025 से 19 दिसंबर 2025 तक विशेष सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुदान प्राप्त स्वैच्छिक संस्था वृद्धाश्रम एवं रैनबसेरा, कवर्धा तथा प्रशामक देखरेख गृह, ग्राम मजगांव, कवर्धा में वरिष्ठ नागरिकों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान वृद्धाश्रम में निवासरत 10 वरिष्ठ नागरिकों एवं प्रशामक देखरेख गृह में निवासरत 19 वरिष्ठ नागरिकों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप वस्त्र, ठंड से बचाव के लिए कनटोप, आवश्यक सामग्री की किट, वॉकिंग स्टिक तथा वॉकर का वितरण समाज कल्याण विभाग द्वारा किया गया। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग की उपसंचालक श्रीमती अभिलाषा पण्डा, अधीक्षक श्री देवकुमार कौशिक, संस्था प्रबंधक श्री निशांत यादव सहित संस्था एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। समारोह में वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान, देखभाल एवं उनके जीवन स्तर में सुधार के लिए शासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी साझा की गई।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.