ब्रेकिंग दंतेवाड़ा गमाबाडा
लोकेशन छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा
रिपोर्टर असीम पाल ब्यूरो
दंतेवाड़ा
दंतेवाड़ा : गमाबाड़ा गांव में ग्रामीणों का चक्का जाम, पाइपलाइन कार्य में लापरवाही का आरोप
दंतेवाड़ा जिले के गमाबाड़ा गांव में आज ग्रामीणों द्वारा मुख्य सड़क पर चक्का जाम किया गया। बताया जा रहा है कि एलएंडटी कंपनी द्वारा स्लरी पाइपलाइन कार्य में लगे एक ट्रेलर की चपेट में आने से गांव का एक स्थानीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल उपचार के लिए डीमरापाल, जगदलपुर ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर होने पर उसे विशाखापट्टनम रेफर किया गया है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बीती रात भी लगभग 11:30 बजे तक सड़क जाम किया था। उस दौरान एसडीएम, तहसीलदार एवं पुलिस प्रशासन से चर्चा के बाद चक्का जाम समाप्त कराया गया।
हालांकि आज सुबह युवक की हालत को लेकर चिंतित ग्रामीणों ने एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर गांव गमाबाड़ा की मुख्य सड़क पर चक्का जाम कर दिया। ग्रामीण प्रशासन से बातचीत कर अपनी समस्याएं रखना चाहते हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि पाइपलाइन निर्माण कार्य में भारी लापरवाही बरती जा रही है। गड्ढों को बिना सुरक्षा के खुला छोड़ दिया जाता है, जिससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। ग्रामीणों के अनुसार, पूर्व में इन गड्ढों में गिरकर बच्चों की मौत तक हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
ग्रामीणों ने मांग की है कि पाइपलाइन कार्य में सुरक्षा मानकों का पालन किया जाए, खुले गड्ढों को तत्काल भरा जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जाए। मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.