नकली नोट चलाने के आरोपी दम्पत्ति जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग - नकली नोट छापने हेतु ऑनलाईन कलर फोटो कापी प्रिण्टर एवं पेपर मंगाकर रानीतराई साप्ताहिक बाजार में नकली नोट चलाने के आरोपी दम्पत्ति को थाना रानीतराई पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस कंट्रोल रूम भिलाई में इस जाली नोट का खुलासा करते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया गत दिवस 29 दिसम्बर को थाना रानीतराई के साप्ताहिक बाजार में नकली नोट चलने की सूचना पर तत्काल पुलिस पार्टी साप्ताहिक बाजार पहुंची और सूचना की तस्दीक कर नकली नोट चलाने वाले अरूण कुमार तुरंग एवं इसकी पत्नी राखी तुरंग को पकड़ा। प्रार्थी तुलेश्वर सोनकर उम्र 40 वर्ष ग्राम सिलपट थाना भखारा जिला धमतरी ने बताया कि ये और इसकी पत्नी सरिता सोनकर ग्राम रानीतराई के साप्ताहिक बाजार में सब्जी बेचने आये थे। ये रानीतराई के बाजार में पवन सब्जी वाला के पास अपना पसरा लगाये थे। संध्या लगभग साढ़े पांच बजे इसके पास एक व्यक्ति और एक महिला 60 रूपये का मटर और मिर्च खरीद कर इसे 500 रूपये का नोट दिये। इसने उन्हें बाकी पैसे वापस किया और उस पैसे को अपने गल्ला में रख लिया। कुछ देर बाद मंडी वाले माधव सोनकर ने व्यापारियों को बताया कि बाजार में नकली नोट चल रहा है। तब इसने अपने गल्ला को बारीकी से देखा जो देखने में तथा छुने से ही नकली नोट लगा , दोनों आरोपी ने इसके साथ-साथ रानीतराई के बाजार में अन्य व्यापारियों भावेश देवागंन कौही , आदो राम बेलवाकुदा , दीपक साहू , संतोष देवागंन असोगा , शीतल यादव डिधारी , चंद्रिका बाई खपरी , रोहित सोनकर सब्जी मण्डी , भूपेन्द्र पटेल खपरी के पास भी सामान खरीद कर नकली नोट चलाया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना रानीतराई में अपराध क्रमांक 123/2025, घारा 178 , 179 , 180 , 181 एवं 3(5) बीएनएस आरोपी अरूण तुरंग एवं राखी तुरंग के विरूद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी अरूण कुमार तुरंग से पूछताछ करने पर नकली नोट छापकर बाजार में चलाना स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि इसने ऑनलाईन कलर प्रिण्टर , फोटो कापी एवं पेपर मंगाया था। पांच सौ रूपये का फोटो कापी कर पांच सौ रूपये का नकली नोट छापा और उसे काटकर पाटन के बाजार में चलाया एवं रानीतराई के साप्ताहिक बाजार में चला रहा था। आरोपी 5200 रूपये का नकली नोट लेकर रानीतराई में बाजार करने गया था। आरोपी के निवास सोनपैरी , मुजगहन , जिला रायपुर की विधिवत तलाशी लेकर कलर फोटो कापी मशीन , पेपर एवं 1,65,300 रूपये एवं मौके से जप्त 5200 रूपये कुल 1,70,500 रूपये (500-200-100 रू.) के नकली नोट जप्त किया गया है। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से थाना रानीतराई पुलिस ने आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपीगण -
अरूण तुरंग उम्र 50 वर्ष और राखी तुरंग उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम सोनपैरी , मुजगहन , रायपुर (छत्तीसगढ़)।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.