ऐतिहासिक करिया ध्रुवा मेला का भव्य आगज विधायक पुरन्दर मिश्रा ने प्रथम दिन पूजा अर्चना कर क्षेत्र के लिए खुशिहाली की कामना
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
पिथौरा– अंचल की लोक आस्था और संस्कृति के प्रतीक, प्रसिद्ध करिया ध्रुवा और भगवती करिया धुरवाईन का ऐतिहासिक तीन दिवसीय मेला आज, 3 दिसम्बर से पिथौरा के समीप स्थित ग्राम अर्जुनी में पूरी श्रद्धा और धूमधाम के साथ प्रारंभ हो गया है पहले ही दिन उत्तर रायपुर के विधायक पुरन्दर मिश्रा ने पूजा कर क्षेत्र की खुशिहाली की कामना की । महासमुंद जिले के पिथौरा तहसील मुख्यालय से राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस पावन धाम में प्रतिवर्ष अगहन पूर्णिमा से यह मेला शुरू होता है, जो क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं और ग्रामीणों के लिए उत्साह का केंद्र होता है।
इस प्राचीन और भव्य उत्सव को लेकर आस-पास के ग्रामीणों और भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिलता है।
मुख्य संरक्षक पुरन्दर मिश्रा ने की पूजा-अर्चना
मेला के प्रथम दिन, करिया ध्रुवा महोत्सव मेला समिति के मुख्य आजीवन संरक्षक तथा रायपुर विधायक पुरन्दर मिश्रा ने भगवान करिया ध्रुवा और भगवती करिया धुरवाईन के श्रीचरणों में श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर, मंदिर समिति और क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे, जिनमें अनंत सिंह वर्मा, अधिवक्ता टिकेंद्र प्रधान, सादराम पटेल, प्रदीप पटेल, मुकेश पटेल, प्रियांशु दीक्षित, पूरन बरिहा, गणेश ध्रुव, तथा विष्णु डड़सेना प्रमुख रूप से शामिल थे।
आदिवासी परंपरा और गहरी आस्था
करिया ध्रुवा मंदिर का महत्व इस क्षेत्र में अत्यंत गहरा है, जिसे कई दशकों से मनाया जा रहा है। यहां के स्थानीय बैगा द्वारा प्रतिदिन सुबह और शाम आदिवासी प्रथा एवं परम्परा के अनुसार देवी-देवताओं की पूजा की जाती है। मान्यता है कि करिया ध्रुवा और धुरवाईन की पूजा से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, यही कारण है कि दूर-दराज से श्रद्धालु अपनी मन्नतें लेकर यहां पहुंचते हैं।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम
मेला के दौरान तीनों दिन भक्तों की भारी भीड़ जुटने की संभावना है। मेले में दिनभर खरीददारी और मनोरंजन के अलावा, प्रतिदिन रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया जाएगा, जिससे उत्सव की रौनक कई गुना बढ़ गयी । विगत वर्षों की तरह इस बार भी प्रतिष्ठित लोक कला मंच और अन्य सांस्कृतिक मंडलियां अपनी विशेष प्रस्तुतियां देंगी।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.