सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर रमेश श्रीवास्तव पिथौरा 9977708864
सेमीफाइनल में श्री शिवाय क्रिकेट अकादमी महासमुंद की दमदार जीत, गेंदबाजों का रहा शानदार योगदान
सेमीफाइनल मुकाबले में श्री शिवाय क्रिकेट अकादमी महासमुंद ने अनुशासित गेंदबाजी और मजबूत टीम प्रयास के दम पर बागबाहरा को 10 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्री शिवाय क्रिकेट अकादमी महासमुंद ने 20 ओवर में 99 रन (9 विकेट) बनाए। लक्ष्य भले ही छोटा था, लेकिन टीम के गेंदबाजों ने इसे बड़ी मजबूती से डिफेंड किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बागबाहरा टीम को Shree Shivaya के गेंदबाजों ने शुरू से ही दबाव में रखा और पूरी टीम 20 ओवर में 89/8 रन ही बना सकी।
Shree Shivaya के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
विधान तिवारी (कप्तान) – 4 ओवर, 11 रन, 3 विकेट
अवि एरन बारिक – 4 ओवर, 2 विकेट, किफायती गेंदबाजी
शौर्य पेंडारिया – 4 ओवर, 2 विकेट, मिडिल ओवर्स में अहम ब्रेकथ्रू
अनंत – 4 ओवर, सटीक लाइन-लेंथ के साथ रन गति पर नियंत्रण
संकल्प रात्रे – 4 ओवर, दबाव बनाकर रन रोकने में सफल
टीम की गेंदबाजी के साथ-साथ फील्डिंग में भी खिलाड़ियों ने पूरा सहयोग दिया, जिसका नतीजा यह रहा कि विपक्षी टीम लक्ष्य के करीब भी नहीं पहुँच सकी।
अपने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन (20 रन व 3 विकेट) के लिए विधान तिवारी को Player of the Match चुना गया।
इस शानदार जीत के पीछे टीम के मुख्य कोच श्री Tripesh Sahu की रणनीति, अनुशासन और निरंतर मार्गदर्शन की अहम भूमिका रही। कोच Tripesh Sahu के नेतृत्व में Shree Shivaya Cricket Academy लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है और युवा खिलाड़ियों में आत्मविश्वास बढ़ रहा है।
टीम के सभी खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ और समर्थकों को इस यादगार जीत की हार्दिक बधाई।
अब टीम पूरे जोश और आत्मविश्वास के साथ फाइनल मुकाबले की तैयारी में जुट गई है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.