विधायक अटल श्रीवास्तव ने कपिल जायसवाल को अपना अधिकृत मनोनीत किया ।
बिलासपुर - कोटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अटल श्रीवास्तव ने किसानो की सुविधा और धान खरीदी व्यवस्था सुचारु बनाये रखने के उद्देश्य से धान खरीदी केंद्र बेलगहना के लिए प्रतिनिधि नियुक्त किया है ।
विधायक अटल श्रीवास्तव ने कपिल जायसवाल को अपना अधिकृत मनोनीत किया ।
इस सम्बंध मे विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि धान खरीदी के दौरान किसानों को किसी प्रकार के परेशानी ना हो, पारदर्षिता बनी रहे और समय पर खरीदी व भुगतान कि प्रक्रिया पुरी हो सके इसके लिए प्रतिनिधि कि नियुक्ति आवश्यक थी। कपिल जायसवाल किसानों कि समस्याओं को मौके पर सुनकर सम्बंधित अधिकारियों तक पहुचायेंगे और समाधान के लिए समन्वय करेंगे।
प्रतिनिधि नियुक्त होने पर क्षेत्र के किसानो व स्थानीय प्रतिनिधियों ने विधायक अटल श्रीवास्तव का आभार व्यक्त करते हुए उमीद जताई कि इससे धान खरीदी केंद्र बेलगहना मे व्यवस्थाएं और बेहतर होगी इससे किसानो को सीधा लाभ मिलेगा ।
CNI news बिलासपुर से दिलीप सोनवानी कि रिपोर्ट



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.