-मानव एक समान का संदेश : अशवंत तुषार साहू
महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अमावस में आयोजित गुरु घासीदास जयंती में भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू शामिल हुआ
समाज के प्रतिनिधियों द्वारा चंदन, फूल माला पहनकर भव्य स्वागत किया,
तुषार साहू ने उद्बोधन में कहा
गुरू घासीदास (1756 – 1850) भारत के एक सन्त थे जो छत्तीसगढ़ राज्य के बलोदा बाजार जिले के गिरौदपुरी गांव में पिता महंगुदास जी एवं माता अमरौतिन के यहाँ अवतरित हुये थे। वे सतनाम पंथ जिसे आम बोलचाल में 'सतनामी समाज' कहा जाता है, के प्रवर्तक थे। उन्होंने अपने समय की सामाजिक आर्थिक विषमता, शोषण तथा जातिवाद को समाप्त करके मानव-मानव एक समान का संदेश दिया। इनसे समाज के लोग बहुत ही प्रभावित थे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पुर्व विधायक संजय ढीढी, अध्यक्ष बलराम साहू, थानु साहू रमेश पटेल ईश्वर निषाद लकी पटेल व अत्यधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.