महासमुंद : श्याम बालाजी कॉलेज के छात्रों और शिक्षकों ने किया रक्तदान
कुंजराम यादव बसना
महासमुंद। श्याम बालाजी कॉलेज महासमुंद और एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वावधान में 5 दिसम्बर 2025 को महाविद्यालय कैंपस में एक दिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में महाविद्यालय के कई छात्रों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर मानवता की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस शिविर में छात्र संजय अहीर, आदर्श कोसले, दिव्या, सुष्मिता पंडा, अमरसिंह नेताम, तीरथ राम साहू, रितेश धृतलहरे और भानु प्रताप ने रक्तदान किया।
महाविद्यालय की प्राचार्य अंकिता चंद्राकर ने रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने और युवाओं को प्रेरित करने हेतु इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है, जिससे कई जरूरतमंदों का जीवन बचाया जा सकता है।
शिविर में उपस्थित टीम ने रक्तदान करने वालों को प्रोत्साहन स्वरूप हेलमेट, पानी बॉटल प्रदान किया। साथ ही प्रमाणपत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
इस दौरान कॉलेज स्टाफ की ओर से शिक्षक डॉ. संजय साहू, उमा चौधरी, निर्मल बंजारे, तोपराम कुर्रे और शीतल साहू उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक रूप से शिविर की व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.