ब्रेकिंग दंतेवाड़ा
लोकेशन छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा
संवाददाता. असीम पाल
ब्यूरो दंतेवाड़ा
शराब दुकान में हुए भ्रष्टाचार को लेकर युवा कांग्रेस ने फूंका आबकारी मंत्री का पुतला
अधिकारियों के संरक्षण में गांव-गांव तक पहुंच रहा शराब: गणेश दुर्गा
ओव्हर रेटिंग कर अधिकारी एवं सुपरवाईजर हो रहे मालामाल
बचेली की तरह जिले के सभी दुकानों की हो जांच
दंतेवाड़ा। जिले में भ्रष्टाचार का आलम तो सिर चढ़ कर बोल रहा है। कहीं निर्माण कार्यों में खुलकर बंदरबाट हो रहा है तो कहीं जिले के मदिरा दुकानों में ओव्हर रेटिंग की शिकायत भी आ रही है। बचेली मदिरा दुकान में हुए घोटाले के विरोध में आज युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गणेश दुर्गा के नेतृत्व में युवा कांग्रेसियों ने आबकारी मंत्री लखन लाल देवांगन का पुतला दहन किया।
जानकारी देते हुए गणेश ने बताया कि जिले के सभी शराब दुकानों में ओव्हर रेटिंग हो रही है। दंतेवाड़ा, बचेली, गीदम, किरन्दुल सभी दुकानों में लूट मारी मची हुई है। सस्ते शराब से लेकर महंगे शराब तक सभी में जमकर ओव्हर रेटिंग हो रही है। बीयर जिसका एमआरपी रेट करीब 200 जिसे 230 तक बेचा जा रहा है तो कही शराब से एमआरपी तक हटा दिया गया है। वहीं वीस्की एवं आरएस जैसे सस्ते ब्रांड में भी ग्राहकों को लूटा जा रहा है। शराब दुकान में कार्य करने वाले युवा जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि शराब दुकान से जुड़े सभी अधिकारी एवं सुपरवाईजरों की आय की जांच होनी चाहिए। दंतेवाड़ा जिले में अवैध शराब का करोबार लगातार फल-फूल रहा है। आबकारी अधिकारी व सुपरवाईजरों सेे साठगांठ कर कोचिए गांव गांव तक शराब पहुंचा रहे है। गणेश ने कहा कि अपनी जेब भरने आबकारी विभाग नियमों में खुली छूट दे रखी है। बचेली शराब दुकान की तरह दंतेवाड़ा, गीदम, किरन्दुल की दुकानों की जांच होनी चाहिए ताकि सभी दुकानों में चल रहे भ्रष्टाचार का पर्दापाश हो। युवा जिलाध्यक्ष गणेश ने आगे कहा कि शराब दुकानों में चल रहे भ्रष्टाचार को लेकर आज पुतला दहन कर आबकारी को चेताया गया है कि अगर जल्द ही इस मामले में ठोस कदम नहीं उठाया गया तो युवा कांगे्रस जल्द ही एक बड़ा आंदोलन करेगी। इस दौरान जिलाध्यक्ष सलीम रजा उस्मानी, छविन्द्र कर्मा, मनीष भट्टाचार्य, विमल सलाम, विवेक देवांगन, अनिल कर्मा, सोहन भवानी, कोपा कुंजाम, जीतू कश्यप, पप्पु गुप्ता, आकाश नियाल, सुनील गाईन, राकेश मंडावी, गायन सिंह, शैलेन्द्र यादव, अरूण सोनानी, आयुष यादव, निलिख टोप्पो, त्रिशांक ठाकुर, वेंदात पांडे, सोम आतरम, सुनील तेलाम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।





















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.