घने कोहरे को लेकर परिवहन विभाग का अलर्ट, वाहन चालकों से सतर्कता बरतने की अपील
कवर्धा, 26 दिसंबर 2025। उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में घने कोहरे के कारण हुए भीषण सड़क हादसों को दृष्टिगत रखते हुए जिला परिवहन विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। हाल के दिनों में यमुना एक्सप्रेसवे एवं दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के चलते कई वाहन आपस में टकरा गए, जिनमें अनेक लोगों की मृत्यु हुई है तथा कई लोग घायल हुए हैं। इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए जिला परिवहन विभाग ने जिले के समस्त यात्री बस संचालकों एवं कमर्शियल वाहन चालकों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। परिवहन विभाग द्वारा जारी अपील में बताया गया है कि कोहरे में वाहन चलाते समय हेडलाइट को हमेशा लो-बीम मोड पर रखें, क्योंकि हाई-बीम लाइट कोहरे में सहायक नहीं होती। यदि वाहन में फॉग लैम्प उपलब्ध हों तो उनका अनिवार्य रूप से उपयोग करें।
परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया कि कोहरे में न केवल स्वयं देख पाना, बल्कि अन्य वाहन चालकों को दिखाई देना भी अत्यंत आवश्यक है। इसी को ध्यान में रखते हुए वाहन चालकों से निम्नलिखित सावधानियां अपनाने की अपील की गई है। कोहरे में हमेशा धीमी गति से वाहन चलाएं, हेडलाइट एवं पार्किंग लाइट चालू रखें, फॉग लैम्प का उपयोग करें ताकि वाहन दूर से दिखाई दे, डिफॉस्टर एवं विंडस्क्रीन वाइपर का प्रयोग करें, वाहनों के बीच सुरक्षित दूरी बनाए रखें, लेन अनुशासन का पालन करें तथा ओवरटेक करने से बचें। यदि अत्यधिक कोहरे के कारण वाहन चलाना असंभव प्रतीत हो, तो सड़क के किनारे किसी सुरक्षित स्थान पर वाहन रोककर पार्किंग लाइट चालू रखें। जिला परिवहन विभाग ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे स्वयं की एवं अन्य यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.