भारत सहित दुनिया के सभी देश बांग्लादेश पर लगाएं आर्थिक प्रतिबंध: हेमंत वर्मा प्रदेश अध्यक्ष विश्व हिंदू रक्षा परिषद छत्तीसगढ़
विश्व हिंदू रक्षा परिषद के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष हेमंत वर्मा ने बांग्लादेश में हाल ही में घटित घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के विरुद्ध हो रही हिंसक घटनाओं पर गहन चिंतन मनन करने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के कत्लेआम के बावजूद विश्व के अधिकांश देश केवल बयानबाजी तक सीमित हैं और प्रभावी कार्रवाई के प्रति निष्क्रिय दिखाई दे रहे हैं। इसी पृष्ठभूमि में, विश्व हिन्दू रक्षा परिषद केंद्रीय नेतृत्व ने ‘बांग्लादेश हिंदू मुक्ति वाहिनी’ के गठन की घोषणा की है।
यह संगठन बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ रही हिंसा, भय और असुरक्षा के वातावरण के विरुद्ध संघर्ष करेगा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे को मुखरता से उठाएगा। उन्होंने 1971 के ऐतिहासिक संदर्भ का उल्लेख करते हुए कहा कि उस समय भारत के सहयोग से बांग्लादेश मुक्ति वाहिनी का गठन हुआ था, जिसने देश की स्वतंत्रता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उसी ऐतिहासिक स्मृति के आधार पर अब परिषद के सहयोग से हिंदुओं की सुरक्षा और मुक्ति के उद्देश्य से यह नई पहल की जा रही है।
विश्व हिंदू रक्षा परिषद छत्तीसगढ़
भारत सरकार से मांग करता है कि हिंदुओं की सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा के लिए बांग्लादेश हिंदू मुक्ति वाहिनी को आवश्यक अनुमति दी जाए, ताकि वह अपने घोषित उद्देश्यों को पूरा कर सके। विश्व हिंदू रक्षा परिषद छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष हेमंत वर्मा ने कहा कि दीपू दास सहित अनेक हिंदुओं की हत्याओं को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा और परिषद न्याय तथा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयास करती रहेगी। भारत सरकार द्वारा दिए जा रहे तमाम आर्थिक सहायता पर तत्काल प्रभाव से बंद करने का आग्रह किया है और साथ ही विश्व के अन्य देशों से बांग्लादेश पर अविलंब आर्थिक प्रतिबंध लगाने की मांग किया है


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.