शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुँचाने वालों पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं? - मोक्ष कुमार प्रधान
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
बसना विधानसभा क्षेत्र के बसना नगर पंचायत में असामाजिक तत्वों द्वारा शासकीय संपत्ति को क्षति पहुँचाने का मामला लगातार चर्चा में है। नगर की सुंदरता को बनाए रखने के उद्देश्य से लगाए गए “हमर बसना” लिखे बोर्ड को बम से तोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में स्पष्ट रूप से तोड़फोड़ करने वाले लोगों की हरकतें दिखाई दे रही हैं।
जिला पंचायत सदस्य मोक्ष कुमार प्रधान ने इस घटना पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा कि यह सिर्फ शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुँचाने का मामला नहीं, बल्कि नगर की गरिमा को ठेस पहुँचाने जैसा कृत्य है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब वीडियो में सब कुछ साफ दिख रहा है, तो अब तक दोषियों पर क्या कार्रवाई हुई? बसना में ही निवास करने वाले विधायक द्वारा भी इस गंभीर घटना पर कोई प्रतिक्रिया, नाराज़गी या कार्रवाई की मांग सामने नहीं आई है, जो बेहद निराशाजनक है।
मोक्ष कुमार प्रधान ने कहा कि शासकीय संपत्ति जनता के टैक्स से बनती है और उसे नुकसान पहुँचाना पूरे समाज के हित पर हमला है। इसके बावजूद अब तक प्रशासन और जनप्रतिनिधि स्तर पर कोई ठोस कदम न उठाए जाना चिंता का विषय है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.