शहीद वीरनारायण सिंह की जीवन से प्रेरणा लेकर उनके सिद्धांतों एवं मार्गो में चलने के साथ देश की सेवा करने का संकल्प लेना चाहिए : अशवंत तुषार साहू
महासमुंद : शहीद वीर नारायण सिंह जी की शहादत दिवस के अवसर पर ग्राम जोगीडीपा पटेवा में मड़ाई, मेला का कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था जिसमें भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू शामिल हुआ आदिवासी समाज के लोगों ने चंदन गुलाल, फूल माला पहनाकर स्वागत किया
अशवंत तुषार साहू ने अपने उद्बोधन में कहा प्रदेश के बलौदाबाजार जिला के सोनाखान इलाके के बड़े जमींदार वीर नारायण सिंह ने 1857 में अंग्रेजों से लड़ने के लिए 900 लोगों की स्वयं की बड़ी सेना तैयार की एवं अंग्रेजों से डटकर मुकाबला किया। अंग्रेजों ने वीर नारायण सिंह को गिरफ्तार करने के बाद 10 दिसंबर 1857 को रायपुर के जय स्तंभ चौक में फांसी से लटका दिया गया। देश की सेवा करते हुए वीर नारायण सिंह शहीद हो गए एवं वे शहीद वीर नारायण सिंह कहलाए, तुषार साहू ने आगे कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के साथ-साथ देश व राज्य की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्योछावर किया। देश की सेवा के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा।
आदिवासी समाज को शहीद वीरनारायण सिंह की जीवन से प्रेरणा लेकर उनके सिद्धांतों एवं मार्गो में चलने के साथ देश की सेवा करने का संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम
मुख्य रूप से नगर पालिका अध्यक्ष निखिल साहू, जनपद सदस्य सृष्टि ध्रुव, वरिष्ठ नेता मोहित ध्रुव युवा नेता घासु ध्रुव, भानु प्रताप ध्रुव, केदार ध्रुव, भागवत , पीतांबर जगत, मनहरण , पवन ध्रुव , कीर्तन, उमेश , हरीश कुमार, विजय एवं समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.