राष्ट्रीय युवा दिवस पर भाषण, काव्यपाठ एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन 12 जनवरी को
कवर्धा, 09 जनवरी 2026। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन 12 जनवरी 2026 को जिला मुख्यालय कवर्धा में किया जा रहा है। कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता, काव्यपाठ प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम शासकीय आत्मानंद स्कूल, दुर्गावती चैक, कवर्धा में प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगा। जिले के सभी स्कूलों/कॉलेजों के विद्यार्थी एवं इच्छुक खिलाड़ी, जिनकी आयु 15 से 29 वर्ष के बीच है, प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं।
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाली काव्यपाठ, भाषण तथा रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की आयु 15 से 29 वर्ष होना अनिवार्य है। काव्यपाठ प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को अधिकतम 05 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा तथा काव्य पाठ का विषय “उठो जागो-स्वामी विवेकानंद जी का अमर संदेश” निर्धारित किया गया है। प्रत्येक प्रतिभागी केवल एक कविता प्रस्तुत कर सकेगा। कविता हिन्दी अथवा छत्तीसगढ़ी भाषा में प्रस्तुत की जा सकती है। प्रस्तुत की जाने वाली कविता हिंसक, आपत्तिजनक या भेदभावपूर्ण नहीं होनी चाहिए। कविता मौलिक अथवा किसी प्रसिद्ध कवि की रचना हो सकती है, किन्तु प्रकाशित प्रसिद्ध कविता प्रस्तुत किए जाने पर कवि का नाम अनिवार्य रूप से उल्लेख करना होगा। प्रतिभागियों का मूल्यांकन उच्चारण, भाव-भंगिमा, प्रस्तुति कौशल, शुद्धता तथा विषय की प्रासंगिकता के आधार पर किया जाएगा।
भाषण प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों की आयु 15 से 29 वर्ष निर्धारित की गई है। भाषण हिन्दी अथवा अंग्रेजी भाषा में प्रस्तुत किया जा सकेगा तथा अधिकतम 05 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा। भाषण का विषय “स्वामी विवेकानंद जी युवाओं के प्रेरणास्त्रोत और राष्ट्रनिर्माण के पथप्रदर्शक” रहेगा। प्रतिभागियों का मूल्यांकन भाषण की स्पष्टता, विषय की प्रासंगिकता, प्रवाह, अभिव्यक्ति, शब्दों की पुनरावृत्ति से बचाव, विषय के प्रति जागरूकता एवं आत्मविश्वास के आधार पर किया जाएगा।
रंगोली प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों की आयु 15 से 29 वर्ष निर्धारित है। रंगोली हेतु अधिकतम 45 मिनट का समय दिया जाएगा तथा विषय “युवा शक्ति एवं स्वामी विवेकानंद जी” रहेगा। रंगोली निर्माण में केवल सूखे एवं प्राकृतिक रंगोंध्सामग्री का उपयोग किया जाएगा, केमिकल रंगों का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। प्रतिभागियों को स्वयं ही रंगोली तैयार करनी होगी तथा किसी भी प्रकार की बाहरी सहायता मान्य नहीं होगी। रंगोली का मूल्यांकन रचनात्मकता, रंग संयोजन एवं स्वच्छता के आधार पर किया जाएगा। निर्णायक मंडल का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.