थाना सरिया की लगातार बड़ी कार्रवाई, 7 किलो 250 ग्राम गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
सरिया | 08 जनवरी 2026
जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान के तहत एक और बड़ी सफलता हासिल की है। थाना सरिया पुलिस ने मोटरसाइकिल से गांजा परिवहन करते हुए 7 किलो 250 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जप्त गांजा की अनुमानित कीमत 70 हजार रुपये बताई गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर जिले में जुआ, सट्टा, शराब एवं अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं श्री अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में सरिया पुलिस टीम को यह सफलता मिली।
दिनांक 07 जनवरी 2026 को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक काले-नीले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल (CG 11 BG 4857) से उड़ीसा से गांजा लेकर सरिया की ओर जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर सरिया थाना के सामने मुख्य मार्ग पर घेराबंदी कर संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोका गया।
मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम
1. रमा कुमार खांडे (34 वर्ष) एवं
2. अजय कुमार दिवाकर (28 वर्ष)
दोनों निवासी सोनबरसा, थाना बलौदा, जिला जांजगीर-चांपा बताए। तलाशी के दौरान पीछे बैठे आरोपी के काले रंग के बैग से 7 किलो 250 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे जिला बरगढ़ (उड़ीसा) से गांजा लाकर जिला जांजगीर-चांपा में बिक्री हेतु ले जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से गांजा के अलावा
पल्सर मोटरसाइकिल (कीमत लगभग 1,55,000 रुपये)
एक ओप्पो मोबाइल फोन (कीमत लगभग 10,000 रुपये)
जप्त किया है। कुल जप्त संपत्ति की कीमत करीब 2 लाख 35 हजार रुपये आंकी गई है।
इस संबंध में थाना सरिया में अपराध क्रमांक 08/2026, धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रमोद यादव के साथ प्रधान आरक्षक सुरेंद्र सिदार, आरक्षक ताराचंद, लक्ष्मी पटेल, दिलीप स्नेही, दिगंबर, मुकेश कश्यप, साइबर सेल प्रभारी रामकुमार मानिकपुरी, कृष्णा डनसेना, दीपक मैत्री एवं समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.