बनसाँकरा में पाँच दिवसीय रामलीला का भव्य समापन*
सिमगा। ग्राम बनसाँकरा में आयोजित पाँच दिनों तक चली रामलीला का समापन श्रद्धा, भक्ति एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। आदर्श रामलीला मंडली बनसाँकरा के तत्वावधान में आयोजित इस धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजन को देखने के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालु उपस्थित रहे।
रामलीला आयोजन का मुख्य उद्देश्य भगवान श्रीराम के आदर्शों—सत्य, धर्म, मर्यादा एवं त्याग—का जन-जन तक प्रचार-प्रसार करना रहा। मंचन के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि आज के समाज में श्रीराम के आदर्शों को अपनाकर ही सामाजिक समरसता एवं नैतिक मूल्यों की रक्षा की जा सकती है।
रामलीला के दौरान राम जन्म, वनवास, सीता हरण, हनुमान मिलन, लंका दहन एवं रावण वध जैसे प्रसंगों का प्रभावशाली मंचन किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। यह आयोजन ग्रामीण समाज में सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण, आपसी भाईचारे तथा सामाजिक एकता को मजबूत करने में सहायक सिद्ध हुआ।
समापन अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि ऐसे आयोजन नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से जोड़ने और धार्मिक-सांस्कृतिक जागरूकता बढ़ाने का सशक्त माध्यम हैं। आयोजन की सफलता के लिए आदर्श रामलीला मंडली बनसाँकरा के समस्त पदाधिकारियों, कलाकारों एवं सहयोगियों की सराहना की गई।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.