Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, January 6, 2026

निजी मोबाइल का शिक्षकों के अटेंडेंस हेतु उपयोग निजता का हनन *स्थानीय समस्याओं के निराकरण हेतु छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कांकेर ने कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 पखांजूर/कांकेर से CNI NEWS शंकर सरकार की रिपोर्ट। मो-6268535584


निजी मोबाइल का शिक्षकों के अटेंडेंस हेतु उपयोग निजता का हनन

 


स्थानीय समस्याओं के निराकरण हेतु छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कांकेर ने कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 

पखांजूर/कांकेर-छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कांकेर ने विद्या समीक्षा केंद्र के CGVSK एप में शिक्षकों के अटेंडेंस पर रोक लगाने, प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करते हुए पेंशन सहित समस्त हित लाभ प्रदान किए जाने 10 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर चुके एल.बी.संवर्ग के समक्ष शिक्षकों को क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ प्रदान किए जाने शिक्षक से व्याख्याता पदोन्नति हेतु बीएड प्रशिक्षित शिक्षकों को ब्रिज कोर्स कराते हुए पदोन्नति प्रदान किए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा ।एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव हेमेंद्र साहसी, जिलाध्यक्ष स्वदेश शुक्ला, जिला सचिव संतोष जायसवाल मीडिया प्रभारी कृष्णेंदु आइच ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को स्थानीय समस्याओं के निराकरण हेतु पृथक से सौंपे गये ज्ञापन में 

विद्या शिक्षा एप CGVSK में शिक्षकों के एप आधारित अटेंडेंस पर रोक लगाते हुए पारंपरिक तरीके या निजी मोबाइल के स्थान पर शासन द्वारा 2018-19 प्रदत्त में बायोमेट्रिक पंच मशीन से अटेंडेंस ली जाने,युक्तियुक्तकरण किए गए समस्त अतिशेष शिक्षकों को विकासखण्ड एवं जिले के रिक्त पदों पर समायोजित किया जाने,लोकसभा चुनाव 2024 में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान चुनाव कार्य में संलग्न मुख्यालय न छोड़ने वाले जिले में कार्यरत शिक्षकों को अर्जित अवकाश सेवा पुस्तिका में जोड़ने संबंधी आदेश प्रसारित किया जाने, कांकेर जिले में कार्यरत समस्त शिक्षकों को अनुसूचित क्षेत्र में प्राप्त 10 दिवस का अतिरिक्त अर्जित अवकाश देने संबंधी आदेश प्रसारित किए जाने,चूंकि शिक्षाकर्मियों/शिक्षक पंचायत संवर्ग को पूर्व से ही शिक्षकों के समान अवकाश नियम लागू थे। अतः नियमानुसार पंचायत संवर्ग के कार्यकाल के दौरान का अर्जित अवकाश सेवा पुस्तिका में जोड़ने संबंधी आदेश प्रसारित किया जाने,सहायक शिक्षक से प्रधान अध्यापक पद पर पदोन्नत 94 संशोधन प्रभावित प्रधान अध्यापकों का पदांकन यथावत रखा जाने, कांकेर जिले में त्रुटि पूर्ण सहायक शिक्षकों की वरिष्ठता सूची में सुधार कर प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला की पदोन्नति सूची शीघ्र जारी करने, कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के सेवानिवृत्त व्याख्याता एल.बी. श्री जैनूलाल राणा को अव तक अवकाश नगदीकरण का 1लाख 86 हजार जीआईएस का 26 हजार राशि मात्र प्राप्त हुई है 6 माह से अधिक समय बितने उपरांत लंबित देयकों  व पेंशन का निपटारा   नहीं किये जाने से वे दाने दाने को मोहताज हो गए हैं अतएव शीघ्र निराकरण करने,जिले के प्राथमिक शालाओं में अर्धवार्षिक परीक्षा के उपरांत ही एफ.एल.एन.ट्रेनिंग आयोजित की जाने,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बागोडार विकासखण्ड कांकेर के प्रभारी प्राचार्य द्वारा व्याख्याता एल.बी.शा.उ.मा.वि.श्रीमति मंजू प्रजापति को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। अतःउक्त व्याख्याता को प्रभारी प्राचार्य को पद से हटाते हुए संबंधित प्रकरण की जांच कराकर दोषी पर कार्रवाई की जाने,कांकेर जिले में गत् 3 वर्षों से परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित नहीं की गई है।अतः जिला एवं विकासखंड में शीघ्र ही परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित की जाने की मांग को लेकर कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की।जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ समस्याओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए शीघ्र निराकरण हेतु आश्वस्त करते हुए आवश्यक आदेश जारी करने का भरोसा दिलाया।इस दौरान एसोसिएशन के विकासखण्ड अध्यक्ष भोला प्रसाद ठाकुर, सत्यनारायण नायक,अनुप पुरबिया, उपाध्यक्ष मुकेश जैन,जिला पदाधिकारी राजेन्द्र खुड़श्याम,डुमेंद्र साहू, नितेश उपाध्याय तारक दास,गोपाल दीवान सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad