एफ एल एन प्रशिक्षण जोन छुईखदान के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बुढ़ाभाट में संपन्न
खैरागढ़ छुईखदान गण्डई _जिला शिक्षा अधिकारी श्री लाल जी द्विवेदी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री गिरेंद्र सुधाकर, बी आर सी श्री दुष्यंत कुमार शर्मा डीआरजी राघवेंद्र वर्मा के मार्ग दर्शन में छुई खदान जोन के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बुढ़ान भाट में 6 जनवरी 2026 से 10 जनवरी 2026 तक 5 दिवसीय fln प्रशिक्षण आयोजित रहा जो नवीन पाठयपुस्तक उन्मुखीकरण विषय पर आधारित रहा इस प्रशिक्षण में नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत व्यवसायिक पाठ्यक्रमों को शामिल किया जा रहा है अभी वर्तमान शिक्षा सत्र 2025/2026 में कक्षा पहली से तीसरी तक पढ़ाने वाले शिक्षकों को पाँच दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।इस एफ एल एन प्रशिक्षण में उद्देश्यों को बताया गया कि बच्चों में मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान को बढ़ाया जाएगा इस प्रशिक्षण में भाषा विषय के चार ब्लॉक मॉडल मौखिक भाषा, विकास, डिकोडिंग, पठन और लेखन को डेढ़ घंटा में कैसे पढ़ाना है इसके लिए शिक्षक संदर्शिका, पाठयपुस्तक, शिक्षक डायरी, टी एल एम, तरिया के दर्पण का उपयोग कैसे करना है विस्तार से बताया गया।गणित विषय के भी चार मॉडल मौखिक,मुख्य कौशल शिक्षण,कौशल अभ्यास और गणितीय खेल को बताया गया।बहु भाषा विकास के अंतर्गत छत्तीसगढ़ी, हिन्दी और अंग्रेजी भाषा को कैसे सीखेंगे उनको विस्तार से बताया गया।हमारे पर्यावरण से बच्चों को कैसे जोड़े विस्तार से बताया गया।प्रशिक्षण में एक दिन डाइट खैरागढ़ से व्याख्याता विद्याकांत महोबिया उपस्थित होकर शिक्षकों का मनोबल बढ़ाया ।प्रशिक्षण के समापन में विकास खंड स्त्रोत समन्वयक दुष्यंत कुमार शर्मा उपस्थित होकर शिक्षकों को विभिन्न उदाहरणों द्वारा समझाकर मनोबल बढ़ाया आप अपने स्कूलों में जाकर बेहतरीन कार्य करेंगे कोई भी समस्या हो तो आप अपने प्रधान पाठक,संकुल समन्वयक,स्त्रोत समन्वयक,विकास खंड शिक्षा अधिकारी से मार्ग दर्शन ले सकते हैं कहीं भी कठिनाई हो तो हम सब साथ में हैं आप और हम मिलकर हमारे ब्लाक को हमारे जिले को बेहतरीन बनाने का प्रयास करेंगे।इस प्रशिक्षण के बाद आप जब अपने बच्चों को अच्छा पढ़ाएंगे लिखाएंगे तो वे पढ़ाई लिखाई के साथ विभिन्न कार्यों से अपने जीवन में एक अलग पहचान बनाएंगे।इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में सीएसी दयाल बंजारे, दशरथ भारती,केवल मंडावी, उमेश साहू, डीआरजी राघवेंद्र वर्मा उपस्थित रहे।यह जानकारी तुलेश्वर कुमार सेन प्रधान पाठक पुरेना ने दिया।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.