बिलाईगढ़–प्रयागराज सीधी बस सेवा शुरू, श्रद्धालुओं व यात्रियों को बड़ी राहत
बिलाईगढ़।
क्षेत्र के यात्रियों के लिए एक बड़ी और बहुप्रतीक्षित सुविधा की शुरुआत हो गई है। चंडी एंड महेंद्रा ट्रैवल्स द्वारा सांकरा–बसना–बिलाईगढ़ मार्ग होते हुए प्रयागराज के लिए सीधी यात्री बस सेवा प्रारंभ की गई है। इस नई सेवा से श्रद्धालुओं, व्यापारियों, विद्यार्थियों तथा आम यात्रियों को समय और खर्च—दोनों में उल्लेखनीय राहत मिलेगी।
यह बस सेवा बिलाईगढ़ से प्रतिदिन दोपहर 4:00 बजे रवाना होगी, जो बसना, सांकरा, पिथोरा, बिर्रा, चांपा, कोरबा, कटघोरा, अंबिकापुर, रामानुजगंज, रेणुकूट आदि प्रमुख स्थानों से होते हुए अगली सुबह 7:00 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वहीं वापसी में बस प्रयागराज से शाम 4:30 बजे प्रस्थान कर निर्धारित समयानुसार बिलाईगढ़ पहुंचेगी।
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित यात्रा, तय समय-सारिणी एवं संपर्क व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। टिकट बुकिंग एवं जानकारी के लिए बिलाईगढ़ कार्यालय के मोबाइल नंबर 9754132887, 7503168888 एवं 7999085141 पर संपर्क किया जा सकता है। अंबिकापुर एवं प्रयागराज कार्यालय के लिए भी पृथक संपर्क नंबर जारी किए गए हैं।
स्थानीय नागरिकों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि प्रयागराज जैसे बड़े धार्मिक, शैक्षणिक एवं व्यापारिक केंद्र के लिए सीधी बस सेवा शुरू होने से लोगों को अब बार-बार वाहन बदलने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी। विशेष रूप से कुंभ, स्नान पर्व, प्रतियोगी परीक्षाओं, इलाज एवं व्यापारिक कार्यों के लिए जाने वाले यात्रियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि मारुति साहू, जिला पंचायत सभापति कुंजराम पटेल, पार्षद घसिया यादव, पार्षद सौभाग्य शरण सिंह, अर्जुन लाल साहू (सरपंच नगरदा), बिरेंद्र साहू, पप्पू देवांगन, लखन लाल साहू, अम्मू लाल साहू, शिवमंगल दुबे, राजेश पाठक सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे। सभी ने श्रीफल तोड़कर पूजा-अर्चना की तथा बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर यात्रियों एवं उपस्थितजनों के लिए प्रसाद, नाश्ता एवं चाय की व्यवस्था भी की गई थी।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.