सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर रमेश श्रीवास्तव पिथौरा 9977708864
श्रृंखला साहित्य मंच पिथौरा द्वारा एक विशेष साहित्यिक समारोह का आयोजन किया जाएगा
पिथौरा/ श्रृंखला साहित्य मंच पिथौरा द्वारा एक विशेष साहित्यिक समारोह कल मंगलवार 6 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे अग्रसेन भवन पिथौरा में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार और श्रृंखला साहित्य मंच के वरिष्ठ सदस्य स्वराज्य करुण के कविता 'संग्रह दिल वालों का देश कहां' का विमोचन होगा। समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पंडित सुंदरलाल शर्मा राज्य अलंकरण वर्ष 2025 से सम्मानित वरिष्ठ साहित्यकार एवं भाषा विज्ञानी डॉक्टर चित्तरंजन कर होंगे। अध्यक्षता करेंगे उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान से साहित्य भूषण सम्मान प्राप्त एवं अन्य अनेक राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित सुप्रसिद्ध कवि पत्रकार और लेखक गिरीश पंकज। विशेष अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार और पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग जी आर राणा और वरिष्ठ कहानीकार एवं उपन्यासकार शिव शंकर पटनायक होंगे। इस अवसर पर 'रचनाकार प्रकाशन और पाठक' विषय पर साहित्यिक परिचर्चा होगी। डॉक्टर चित्तरंजन कर द्वारा स्वराज्य करुण के गीतों का संगीतमय प्रस्तुतीकरण भी होगा। अंतिम सत्र में आंचलिक रचनाकारों की कवि गोष्ठी होगी।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.