CNI NEWS - बेलगहना से अविनाश मिश्रा
चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर (छ.ग.)
चेतना अभियान के तहत नशा मुक्ति जागरूकता रैली का आयोजन
चेतना विरुद्ध नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 08.01.2026 को माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कोटा श्रीमती दीप्ति बरवा की उपस्थिति में शासकीय कन्या उ. मा. विद्यालय बेलगहना एवं स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल बेलगहना की छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति चेतना/जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा ग्राम बेलगहना में चेतना नशा विरुद्ध जागरूकता रैली निकालकर ग्राम में भ्रमण कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. छात्राओ और ग्रामीणों को नशे के विरुद्ध,साइबर क्राइम के संबंध में एवम नए कानूनी अधिकार के संबंध में बतला कर जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम एवम रैली में जिसमे शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य सुश्री कल्पना कुर्रे जी व्याख्याता संगीता दास जी, सावित्री कुर्रे, कृष्ण कुमार, अश्वनी तिवारी एवं स्वामी आत्मानंद शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य नागेंद्र कौशिक, अरुण दिवाकर, पुष्पेंद्र करियम श्याम सुंदर तिवारी, बी. एस, राज, शुभ्रा बाजपेई, मालती कश्यप एवं स्कूल के स्टाप उपस्थित रहे. उक्त कार्यक्रम में ASI मोतीलाल सूर्यवंशी, HC नरेन्द्र पात्रे, आरक्षक ईश्वर नेताम, धीरज जायसवाल, अंकित जायसवाल, कौशल बिंझवार की विशेष भूमिका रही,


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.