राजनांदगांव
राजनांदगांव पुलिस की बड़ी कार्यवाही
संज्ञान में आते ही त्वरित एक्शन
टीम द्वारा मौके पर दबिश देकर दुकानदार को नाबालिगों को व्हाइटनर एवं डायल्यूटर बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक स्टेशनरी दुकान द्वारा नाबालिग बच्चों को नशे के उद्देश्य से डायल्यूटर्स एवं व्हाइटनर बेचे जाने की जानकारी प्राप्त हुई।
सूचना की गंभीरता को देखते हुए सुश्री अंकिता शर्मा, पुलिस अधीक्षक, राजनांदगांव के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस एवं साइबर टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई। टीम द्वारा मौके पर दबिश देकर दुकानदार को नाबालिगों को व्हाइटनर एवं डायल्यूटर बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
जांच में यह तथ्य सामने आया कि व्हाइटनर एवं डायल्यूटर जैसे पदार्थों का उपयोग इनहेलेंट एब्यूज (Inhalant Abuse)के रूप में किया जा रहा है, जो बच्चों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत घातक है। ऐसे पदार्थों के सेवन से बच्चों में गंभीर एवं दीर्घकालिक दुष्प्रभाव उत्पन्न होते हैं, साथ ही यह किशोर अपराध (Juvenile Crimes) की ओर भी प्रेरित कर सकता है।
उक्त प्रकरण में प्रेमलाल देवांगन’ निवासी तुलसीपुर, संचालक देवांगन जनरल स्टोर के विरुद्ध प्रातिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
जिला पुलिस राजनांदगांव आमजन को यह स्पष्ट रूप से अवगत कराती है कि नाबालिगों को किसी भी प्रकार के नशीले अथवा दुरुपयोग योग्य पदार्थों की बिक्री करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकार के कृत्यों पर पुलिस की सतत निगरानी रहेगी।
राजनांदगांव पुलिस बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए प्रतिबद्ध
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.