कलेक्टर अंशुल गुप्ता का बासौदा विकास खंड भ्रमण, शासकीय योजनाओं की समीक्षा एवं शिक्षा संस्थानों का निरीक्षण
शासकीय योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना और बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य सर्वोच्च प्राथमिकता - कलेक्टर
..
कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने आज बासौदा विकास खंड के मुरादपुर, उदयपुर और भिलाय ग्राम का भ्रमण कर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से प्रत्यक्ष संवाद कर उनके जीवन में आए सकारात्मक परिवर्तनों की जानकारी प्राप्त की तथा योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर संतोष व्यक्त किया।
भ्रमण के दौरान कलेक्टर गुप्ता ने क्षेत्र के स्कूलों एवं छात्रावासों का निरीक्षण कर शैक्षणिक गतिविधियों, अध्ययन व्यवस्था एवं विद्यार्थियों को प्रदाय की जा रही सुविधाओं की विस्तार से पूछताछ की। उदयपुर स्थित आदिवासी जूनियर बालक आश्रम शाला के निरीक्षण के समय विद्यार्थियों की उपस्थिति कम पाए जाने पर उन्होंने असंतोष व्यक्त किया। अधीक्षक एवं शिक्षक द्वारा संतोषजनक उत्तर प्रस्तुत नहीं किए जाने पर कलेक्टर ने अधीक्षक चैन सिंह चिढ़ार एवं शिक्षिका राजेश्वरी मरखेड़कर का एक दिवस का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने उदयपुर में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत आयोजित विशेष शिविर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने शिविर में आधार कार्ड निर्माण की प्रक्रिया तथा निर्धारित शुल्क के संबंध में जानकारी ली और पात्र नागरिकों को समयबद्ध सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए। इसी दौरान उन्होंने शासकीय हाई स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से संवाद कर अंग्रेजी विषय की पढ़ाई के संबंध में मार्गदर्शन दिया। कक्षा 9वीं की छात्रा कुमारी सोनिका मीणा द्वारा ब्लैक बोर्ड पर लिखे अंग्रेजी वाक्यांशों का निर्विघ्न वाचन किए जाने पर कलेक्टर ने उसकी सराहना करते हुए हौसला अफजाई की।
इसके अतिरिक्त कलेक्टर ने उदयपुर में शासकीय उचित मूल्य दुकानों तथा सीसीबी बैंक शाखा के कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बैंक शाखा से संबद्ध 45 गांवों के किसानों को केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) का शत-प्रतिशत वितरण हुआ है या नहीं, इसकी जानकारी ली। इस संबंध में विस्तृत परीक्षण एवं सूची तैयार कराने हेतु स्थानीय एसडीएम को निर्देश दिए कि पांच-पांच पटवारियों को बैंक शाखा में तैनात कर जांच कराई जाए।
कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना, शिक्षा की गुणवत्ता सुधारना तथा वित्तीय समावेशन सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि फील्ड स्तर पर सतत निगरानी रखते हुए समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।
भ्रमण निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ
ओपी सनोडिया, स्थानीय एसडीएम संतोष बिटोलिया, तहसीलदार समेत विभिन्न विभागों के जिला व खंड स्तरीय अधिकारी साथ मौजूद रहे।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.