श्रीमदभागवत कथा का भव्य आयोजन, प्रथम दिवस निकली कलश यात्रा ।
सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी। रायपुर- एस एम सी हाॅस्पिटल के सामने शंकर नगर रोड में स्थित Pambilajio Apart ment में 5 जनवरी से 11 जनवरी तक श्रीमद्भागवत कथा का भव्य एवं दिव्य आयोजन श्रृद्धा एवं भक्ति के वातावरण में प्रारंभ हुआ ।कथा का श्रवण पंडित श्री राजेश शर्मा के सुमधुर मुखारविंद से कराया जा रहा है।
आयोजन के प्रथम दिवस भव्य कलश यात्रा निकाली गई ।कलश का विधिवत पूजन कर कथा का शुभारंभ हुआ । कथा के दौरान प्रतिदिन श्रीमद्भागवत कथा के विभिन्न प्रसंगों का वर्णन किया जा रहा है।
दिनांक 7 जनवरी को श्री नरसिंह अवतार एवं वामन अवतार की कथा का वाचन किया जाएगा। 8 जनवरी श्रीराम एवं श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, 9 जनवरी भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला एवं गोवर्धन पूजा,
10 जनवरी श्रीकृष्ण -रुकमणी विवाहोत्सव, 11 जनवरी सुदामा चरित्र एवं कथा का समापन होगा । कथा स्थल पर प्रतिदिन बड़ि संख्या में श्रृद्धालु पहुंचकर भक्ति रस का आनंद ले रहे हैं ।आयोजकों द्वारा श्रृद्धालुओं की सुविधा हेतु समुचित व्यवस्थाएं की गई है ।संपूर्ण वातावरण भक्तिमय बना हुआ है ,क्षेत्रवासियों में इस धार्मिक आयोजन को लेकर विशेष उत्साह दिखाई दिया। कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक ।





















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.