आज से पिथौरा के हृदय स्थल मंदिर चौक में श्रीमद देवी भागवत कथा प्रारंभ।
हर वर्ष की भांति पिथौरा के हृदय स्थल मंदिर चौक में 9 जनवरी से 17 जनवरी तक श्रीमद देवी भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है कथा वाचक सुप्रसिद्ध कथाकार प. अभिनव शुक्ला होंगे कथा का समय दोपहर 1 बजे से संध्या तक होगी । नौ दिवसीय कथा अंतर्गत 9 जनवरी कलश यात्रा , देवी भागवत कथा महत्त्व , 10 जनवरी श्रीराम , श्री कृष्ण चरित्र , 11 देवों के तेज से देवी प्राकट्य 12 देवी द्वारा महिषासुर , रक्तबीज वध ,13 व्यास जी की आत्मकथा 14 दुर्गा देवी अवतार विस्तार , 15 तुलसी उत्पत्ति की कथा 16 रुद्राक्ष का महत्त्व , गायत्री मंत्र का फल आदि 17 जनवरी गीता , हवन पूर्णाहुति , कन्या पूजन का आयोजन किया गया है। यह कथा संगीतमय है।माता के गुणगान संगीत के माध्यम से किया जाएगा। इस अवसर पर आयोजन कर्ताओं ने श्रद्धालुओं से इस पावन कथा को सुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है ।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.