अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जगन्नाथपुरी -- पूर्वाम्नाय गोवर्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी के दिव्य पावन सानिध्य में विगत २० वर्षों से देश के विभिन्न प्रांतों में साधना एव राष्ट्र रक्षा शिविर का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है। इस वर्ष 21 वाँ शिविर एक मई से श्रीअयोध्या धाम में यह पावन कार्यक्रम आयोजित था। लेकिन कोरोनावायरस के इस संकटकाल में शिविर आयोजन के समारोह स्वरूप को स्थगित किया गया। विगत वर्षों में इस दिव्य समारोह के माध्यम से पूरे देश में सनातन वैदिक परम्परा से शास्त्र सम्मत साधना के सात्त्विक स्वरूप पर श्रीगुरुदेव भगवान के द्वारा प्रदत्त आध्यात्मिक प्रवचन एवं राष्ट्र रक्षा हेतु स्वस्थ व्यूहरचना के अमोघ प्रभाव से निश्चित रूप से भक्तों में साधना के प्रति दृढ़ आस्था का संचार हुआ तथा धर्मजागरण के साथ साथ राष्ट्रीय जनजागरण हेतु समाज में भी चेतना जागृत हुई है। प्रति वर्ष आयोजित होने वाले साधना शिविर का प्रभाव भारतवर्ष में ही नहीं अपितु विश्वस्तर में भी राष्ट्रभक्तों पर पड़ा है। इस निरंतरता को जारी रखते हुये निर्धारित क्रम के अनुसार पूज्यपाद जगद्गुरु शंकराचार्य महाभाग की असीम कृपा एवं आशीर्वाद के फलस्वरूप यह तीन दिवसीय पावन कल्याणकारी कार्यक्रम गोवर्धन मठ पुरी में एक मई से वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा आयोजित होगा। जिसमें श्रीगुरुदेव भगवान जी के श्रीमुख से प्रवाहित दिव्य अमृत वाणी का कृपा प्रसाद , आशीर्वचन सुलभ होगा , जिससे भक्तों के ह्रदय में साधना एवं राष्ट्र रक्षा के प्रति दिव्य आध्यात्मिक शक्ति का संचार होगा। वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा इस भव्यतम कार्यक्रम के आयोजन का सीधा प्रसारण प्रतिदिन शाम 06:30 से रात्रि 08:30 बजे फेसबुक तथा यूट्यूब के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.