जांजगीर : आज 1 मई 2020 को विश्व मजदूर दिवस है जांजगीर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं सक्ती जनपद पंचायत के निर्वाचित अध्यक्ष राजेश राठोर के नेतृत्व में डूमरपारा वन विभाग के नर्सरी में जाकर विश्व मजदुर दिवस के अवसर में लगभग 200 महिलाओ को मास्क वितरण करते हुये । जिला अध्यक्ष डॉ.चौलेश्वर चन्द्राकर एवं राजेश राठोर के द्वारा श्रम दान भी किया। साथ ही मजदूर दिवस में सन्देश देते हुये कहा है। कि आज कोरोना महामारी ने देश विदेश को चौपट कर रहा है। लेकिन हमारे राज्य के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मनरेगा कार्य कराकर लाखो लोगो को रोजगार देने का काम किया है।निश्चित ही राज्य सरकार की बड़ी उपलब्धि है।
जरूरत मन्दो को देश के अन्य राज्यो के अपेक्षा सर्वाधिक राशन उपलब्ध कराने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल है। जिला जांजगीर क्षेत्र के अंतगर्त मनरेगा के अरबो काम हो रहा है। यह अपने आप में मिशाल है । डॉ.चौलेश्वर चन्द्राकर आगे यह भी कहा है कि मजदूर दिवस 1 मई 2020 के शुभअवसर पर आप सभी महिलाओं की जिम्मेदारी बढ़ी है। छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में समर्पित भाव से कार्य कर रही है ।यह स्वागत योग्य कदम है ।आज ग्राम के प्रमुख के साथ मनोज बंसल,राहुल शर्मा, फारेस्ट गार्ड,गांव के भारी संख्या में मजदूर शामिल थे। उक्तबात की जानकारी जिलाप्रतिनिधि-अनिल रत्थु राम चन्द्रा ने दिया।।
सी एन आई न्यूज़ जांजगीर से राजा शर्मा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.