बता दें कि पाक सेना की ओर से सुबह से देर शाम तक गोलाबारी जारी रही। सुबह आठ बजे पाक सेना ने अचानक पुंछ सेक्टर में गोलाबारी शुरू कर दी। शुरू में गोलाबारी कम थी, लेकिन बाद में तेज हो गई। रोज की तरह पाक ने भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया और उसके बाद रिहायशी क्षेत्रों पर मोर्टार दागने शुरू कर दिए। गांवों में अफरातफरी मच गई। उसी समय भारतीय सेना के जवानों ने भी कार्रवाई कर पाक सेना के चार जवान ढेर कर दिए और पांच से अधिक जवान घायल हो गए। वहीं, चार चौकियां को पूरी तरह नष्ट कर दिया।
पाकिस्तानी फौज ने देर शाम तक गोलाबारी जारी रखी थी। मालूम हो कि बीते कई दिनों से पाक सेना राजौरी जिले के मंजाकोट, कलाल, सुंदरबनी, केरी सेक्टर के साथ पुंछ के तरकुंडी, बालाकोट, कृष्णा घाटी, बीजी, शाहपुर किरनी, पुंछ, गुलपुर सेक्टर में गोलाबारी कर रही है। पाक का मकसद आतंकियों की भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कराना है। पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को भी पुंछ जिले के पांच सेक्टरों की अग्रिम चौकियों और दो दर्जन गांवों में गोलाबारी की थी। भारतीय सेना ने लगातार पाकिस्तानी फौज का मुंहतोड़ जवाब देना जारी रखा है।
उल्लेखनीय है कि आतंकियों का सफाया करने के लिए सुरक्षा बल भी लगातार ऑपरेशन जारी रखे हुए हैं। साल 2014-16 के दौरान या इससे पहले सक्रिय सभी प्रमुख आतंकी कमांडर मारे जा चुके हैं या पाकिस्तान भाग चुके हैं। दो-चार ही इस समय वादी में सक्रिय हैं। आतंकियों की बढ़ती तादाद पर रोक के लिए आवश्यक था कि इसकी लीडरशिप पर प्रहार किया जाए। यह रणनीति कारगर रही। इसका सीधा असर कैडर के मनोबल पर भी दिखा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.