अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जाँजगीर चाँपा -- जिला आटो संघ जांजगीर के द्वारा आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम जांँजगीर चांँपा कलेक्टर को पत्र सौंपकर ऑटो परिचालन की अनुमति प्रदान करने एवं ऑटो चालकों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के संबंध में पत्र सौंपा गया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आज जांँजगीर-चांँपा जिला आटो संघ के सदस्य देवेन्द्र तिवारी ने बताया कि हमारे आटो संघ के सदस्यों ने कलेक्टर को पत्र में लिखा है कि विगत 42 दिनों से कोरोना वायरस महामारी को देखते हुये केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा पूर्ण रूप से लाकडाऊन किया गया है। जिसका हम ऑटो चालकों के द्वारा पूरी निष्ठा के साथ परिपालन किया गया। जिसके कारण हम ऑटो चालकों का परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। अतः आपसे निवेदन है कि शीघ्रताशीघ्र हमें ऑटो परिचालन की अनुमति प्रदान करें एवं मध्यप्रदेश शासन की तरह 7000 रूपये दिलाने की व्यवस्था बनायें। कलेक्टर को पत्र सौंपते समय ऑटो संघ जाँजगीर नैला रेल्वे स्टैशन के अध्यक्ष विनय मौर्य , उपाध्यक्ष बनवारी लाल राठौर , सचिव साजिद हुसैन , मोहम्मद इमरान सहसचिव , प्रदीप राठौर , मोनू मौर्य , समीर , नागेश्वर कश्यप विशेष रूप से शामिल थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.