लखीमपुर शिरीष वर्मा : खीरी खेतों में दिखे टिड्डयों का झुंड तो करें फोन’*
*डीएम ने बागवानों को एहतियात बरतने का दिया सुझाव*
बागों एवं खेतों में टिड्डियों के हमले की आशंका को लेकर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने किसानों को अलर्ट किया है। डीएम ने बताया कि खेत याबाग के आसपास टिड्डियों का दल मंडराता नजर आए तो इसकी सूचना
जिला गन्ना अधिकारी ब्रजेश कुमार पटेल, मोबाइल नम्बर: 7081202235,
जिला कृषि अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह मोबाइल नंबर: 8853732383
जिला कृषि रक्षा अधिकारी इन्दुेष कुमार गौतम, मोबाइल नम्बर: 8726061683 पर दें।
हालात बिगड़ने पर फायर बिग्रेड की भी मदद ली जायेगी। विभिन्न क्षेत्रों में टिड्डियों के झुंड का आतंक बढ़ गया है। हालात यहां तक पहुंच गये है कि टिड्डियों को भगाने के लिए फायर बिग्रेडकी मदद लेनी पड़ रही है।
मंगलवार को जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने सम्बन्धित अधिकारियो के साथ बैठक कर जिले के किसानों का अर्लट किया है। उन्होनें कहा है कि टिड्डी दल खेत या बाग के आसपास नजर आता है तो इसकी जानकारी लेखपाल, ग्राम प्रधान व कृषि विभाग के अधिकारियों को तत्काल दें। टिड्डियों का प्रजनन रोकने के लिए बागों में पानी भरवा दें और खेत की जुताई करवा दे। टिड्डियों से बचाव के लिए क्लोरपायरीफास का छिड़काव करें।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.