बीएसएफ के जवान कोरोना संक्रमित
दिल्ली में तैनात बीएसएफ के 7 जवान कोरोना पॉजिटिव
कुल संक्रमित बीएसएफ जवानों की संख्या बढ़कर हुई 17
सीआरपीएफ की एक ही बटालियन के 135 जवान संक्रमित
देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को बीएसएफ के 7 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए. ये सभी दिल्ली पुलिस के साथ ड्यूटी पर तैनात थे. ये जवान जामा मस्जिद/चांदनी महल क्षेत्र में दिल्ली पुलिस की मदद के लिए तैनात किए गए थे. ये सभी जवान बीएसएफ की 126 बटालियन और 178 बटालियन से थे. इन्हें नोएडा के सीएच एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती किया गया है.
इसके अलावा बीएसएफ अस्पताल आरके पुरम में शनिवार को 5 कर्मचारियों की करोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि त्रिपुरा में बीएसएफ के दो जवान कोरोना संक्रमि पाए गए हैं. इसके बाद कोरोना से संक्रमित बीएसएफ के कुल कर्मचारियों की संख्या 17 हो गई है.
BSF हॉस्पिटल में कुल 8 लोग कोरोना संक्रमित
बीएसएफ हॉस्पिटल आरके पुरम में शनिवार को 5 कर्मियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई. गंभीर रूप से बीमार मरीजों को यहां भर्ती किया जाता है. यहां से वे मरीज अलग-अलग सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में जाते हैं. ऐसे ही यहां एक किडनी के मरीज हैं, जो डायलिसिस के लिए बाहर के सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में जाते हैं. वे कोरोना से संक्रमित पाए गए. उनकी 29 अप्रैल को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद उन्हें एलएनजेपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बीएसएफ के दो अन्य कर्मी कैंसर से पीड़ित हैं और बीएसएफ अस्पताल से कैंसर अस्पताल जाते थे. वे दोनों कोरोना संक्रमित पाए गए. 30 अप्रैल को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. दोनों कैंसर पीड़ित मरीजों को जय प्रकाश नारायण ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
वहीं, बीएसएफ अस्पताल में एक अन्य मरीज की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद वार्ड में भर्ती अन्य मरीजों, उनके परिचारकों, नर्सिंग स्टाफ को क्वारनटीन किया गया. साथ ही इनकी भी कोरोना जांच की गई है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
उधर, त्रिपुरा में बीएसएफ के दो जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उनमें से एक जवान को धलाई जिला के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
CRPF के अब तक 135 जवान कोरोना संक्रमित
वहीं, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 31 बटालियन में जवान लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा रहे हैं. इसी बटालियन से शनिवार को 13 और जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके साथ ही अब तक इस बटालियन के 135 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
31 बटालियन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मयूर विहार फेज 3 में तैनात है. हाल ही में सीआरपीएफ की 31 बटालियन के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इकराम हुसैन की कोरोना के कारण मौत हो गई थी. इकराम ने उपचार के दौरान सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया था.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.