Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, May 14, 2020

Lockdown: मेरठ में योगी की स्पेशल टीम ने लिया हालात का जायजा, कहा- पूल टेस्टिंग पर होगा ज्यादा फोकस Meerut News in Hindi


मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ में लगातार बढ़ रहे कोराना मामलों (Corona Cases) को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की स्पेशल टीम भी ग्राउंड जीरो का मुआयना कर रही है. इसी कड़ी में प्रमुख सचिव टी वेंकटेश, आईजी पीटीएस लक्ष्मी सिंह और एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार ने गुरुवार को पूरे शहर का भ्रमण किया और ग्राउंड जीरो (Ground Zero) पर संपूर्ण लॉकडाउन (Lockdown) के बाद हालात का जायजा लिया.

एक्सपेरिमेंट के तौर पर किया गया संपूर्ण लॉकडाउन
मेरठ के नोडल अधिकारी और प्रमुख सचिव टी वेंकटेश ने न्यूज 18 से खास बातचीत में बताया कि यहां संपूर्ण लॉकडाउन एक प्रयोग के तौर पर किया गया है. बाकी लॉकडाउन आगे बढ़ाए जाने पर स्थानीय प्रशासन फैसला लेगा. उन्होंने कहा कि आज एक एस्पेरिमेंट के तौर पर संपूर्ण लॉकडाउन किया गया है. संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान गुरुवार को दूध और दवा के अलावा सारी दुकानें बंद हैं. किसी को भी घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है. सिर्फ इमरजेंसी ड्यूटीज की गाड़ियां ही सड़कों पर नजर आ रही हैं. टी वेंकटेश ने कहा कि आज की स्थिति के बाद आगे की रणनीति पर मंथन होगा कि संपूर्ण लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाए या नहीं.

रोज बनाई जा रही नई रणनीतिआईजी पीटीएस लक्ष्मी सिंह ने भी न्यूज़ 18 से खास बातचीत की और कहा कि अब पूल टेस्टिंग पर ज्यादा फोकस किया जाएगा. जितनी ज्यादा पूल टेस्टिंग होगी उतना ज्यादा लोग आइडेंटिफाई होंगे. गौरतलब है कि मेरठ में पुलिसकर्मी, पीएसी के जवान, मजदूर, फलवाला, सब्जीवाला, एक साल का बच्चा, 20 साल की युवती और 85 साल की बुजुर्ग तक संक्रमित हो चुके हैं. ऐसे में यहां की स्थितियों पर रोजाना सीएम योगी की स्पेशल टीम वर्क कर रही है. और रोजाना नई रणनीति के साथ कोरोना की चेन को तोड़ने का प्रयास कर रही है.

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad