भारत (India) और चीन (China) में बढ़ते तनाव के बीच सेना प्रमुख से यह दौरा किया. इस दौरान नरवणे के साथ सेना की उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल वाई.के. जोशी भी थे. हालांकि सेना प्रमुख अग्रिम चौकियों पर नहीं गए, पर पूरे हालात का जायजा लिया.
इसी इलाके में पिछले दिनों भारत और चीन की सेना के बीच हाथापाई हुई थी. सेना प्रमुख ने शुक्रवार को भारतीय सेना की तैयारियों का निरीक्षण भी किया. बता दें कि चीन के साथ सीमा क्षेत्र को लेकर जारी तनातनी पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को दावा किया कि लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) से लगे क्षेत्र के पास भारत को गश्त लगाने में चीन बाधा डाल रहा है. इसके साथ ही भारत ने चीनी क्षेत्र में भारतीय सैनिकों की घुसपैठ के कारण दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने के चीन के आरोपों को भी मजबूती से खारिज किया.खबरों के लिए लगातार बने रहिये सी एन ई न्यूज़ के साथ रायपुर से आकाश भंसाली की न्यूज़।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.