अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मोदी आज पूर्वान्ह 11:00 बजे उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में वीडियो-कॉन्फ्रेंस के जरिये आत्मनिर्भर उत्तरप्रदेश रोजगार अभियान का शुभारंभ करेंगे। योजना के वर्चुअल उद्घाटन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई केंद्रीय और राज्य मंत्री शामिल होंगे. इस अभियान का उद्देश्य बाहर से लौटकर आए कामगारों को रोजगार मुहैया कराना, लोकल स्तर पर उद्यमिता को बढ़ावा देने और औद्योगिक संगठनों को एकसाथ जोड़ना है। योजना के शुभारंभ के बाद पीएम मोदी उत्तरप्रदेश के छह जिलों के ग्रामीणों के साथ संवाद करेंगे. कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुये प्रदेश के सभी जिलों के गांवों के लोग कॉमन सर्विस सेंटर और कृषि विज्ञान केंद्रों के माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
गौरतलब है कि रोजगार सृजन के लिये प्रधानमंत्री द्वारा 20 जून, 2020 को ‘गरीब कल्याण रोजगार अभियान’ का शुभारंभ किया गया था। इसी कड़ी में उत्तरप्रदेश की सरकार ने उद्योग और अन्य संगठनों के साथ साझेदारी करते हुये एक अनूठी पहल ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान’ की परिकल्पना की है जिसके तहत भारत सरकार और राज्य सरकार के कार्यक्रमों में सामंजस्य स्थापित किया गया है। यह अभियान रोजगार प्रदान करने, स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिये औद्योगिक संघों और अन्य संगठनों के साथ साझेदारी करने पर विशेष रूप से केंद्रित है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.