06 जून 2020
जयपुर। आज पूरे विश्व में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है। जयपुर के सर्व समाज विकास मंच संस्थान व श्री एक शक्ति सेवा संस्थान के द्वारा आज भांकरोटा क्षेत्र के आसपास के मंदिरों में 51 पेड़ लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर सर्व समाज विकास मंच संस्थान के संस्थापक व अध्यक्ष तोफान मीणा, सर्व समाज विकास मंच संस्थान की महिला प्रदेश अध्यक्ष सुशीला पपड़ी एवं श्री एक शक्ति सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष व सर्व समाज विकास संस्थान की संरक्षक अनीता राजपुरोहित मौजूद रही।
उन्होंने बताया कि हमारी संस्था द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए 1100 पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है। पौधे लगाने के साथ ही पौधों की देखभाल का जिम्मा भी संस्था के कार्यकर्ताओं को दिया गया है
इस अवसर पर संस्था के लीगल एडवाइजर रामचरण सैन, दीपक सैनी, प्रह्लाद मीणा, भोजराज गुर्जर आदि लोग उपस्थित रहे।
सी एन आई न्यूज़ जयपुर से उम्मेद सिंह राजपुरोहित की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.