रायपुर । छत्तीसगढ़ के जांजगीर चाम्पा शिवसेना जिलाध्यक्ष ठा.ओंकार सिंह गहलौत के नेतृत्व में कलेक्टर महोदय व जिलापंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया है कि जिला जांजगीर चाम्पा के विकास खण्ड मालखरौदा अंतर्गत ग्राम पंचायत बडे रबेली में बन रहे नाली निर्माण कार्य, जो भोगी घर से लखन घर तक बनाया जा रहा है। उसमें गुणवत्ता को ताक में रखकर भारी अनियमितता व भ्रष्टाचार किया जा रहा है। नाली निर्माण के बन जाने से ग्राम वासियों को बरसात के दिनों में आवागमन में बेहतर सुविधा मिल सकेगा। परंतु विभागीय अधिकारी के उदाशीनता के कारण निर्माण एजेंसी द्वारा लापरवाही बरतते हुए नाली निर्माण जल्दबाजी में बनाया जा रहा है।
जिसको देखकर ग्रामीण बेहद परेशान व चिंतित हैं। कि नाली निर्माण का बनना, ना बनने के बराबर है।
जिसे लेकर शिवसैनिकों ने उक्त विषय नाली निर्माण में अनियमितता व भ्रष्टाचार की जांच कर दोषी निर्माण एजेंसी पर उचित कार्यवाही करने कलेक्टर महोदय व जिलापंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपा है।
दीपक यादव के साथ हितेश मानिकपुरी रायपुर छत्तीसगढ़ ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.