छत्तीसगढ़ के जिला जांजगीर चांपा के राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (INTUC) द्वारा कोरोना राहत सीधे टैक्सपेयर को छोड़कर देश और राज्य के नागरिको को देने की मांग राष्ट्रपति को पोस्टकार्ड लिखवा कर की जा रही हैं
भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (INTUC) प्रदेशाध्यक्ष श्रमिक नेता दुबे द्वारा चलाए जा रहे अभियान की सराहना करते हुवे आमजनों ग्रामीणों द्वारा अधिक से अधिक पोस्टकार्ड लिख रहे हैं
श्रमिक नेता दुबे ने कहा कि कोरोना संकट से अर्थव्यवस्था को उबारने के नाम पर मोदी सरकार देश की जनता पर अपना कारपोरेटपरस्त और सांप्रदायिक राजनीतिक एजेंडा थोपने पर अमादा है आज पहले बार पेट्रोल से अधिक दाम पर डीजल मिल रहा है किसानों श्रमिको के ऊपर महंगाई कहर बन कर टूट रहा है इस महामारी में राहत देने के बजाए प्रधानमंत्री तिजोरी भरने में मशगूल है श्रम कानूनों को दर किनार कर कॉर्पोरेट की मदद मात्र के उद्देश्य से वेतन और भत्तों में कोई वृद्धि किए बिना काम ही ड्यूटी के घंटे 8 से बढ़ाकर 12 किया जाना उद्योगपतियो को फायदा पहुचना इसकी एक मिसाल है !
प्रधानमंत्री द्वारा 20 लाख करोड़ राहत पैकेज की घोषणा करने पर किसी भी जरूरत मन्द को सीधे फायदा नही मिलेगा उनको ऑफिसों की चक्कर काटना पड़ेगा कमीशन देना पड़ेगा। जिसका हम विरोध करते हैं देश के टैक्सपेयर को छोड़कर सभी के एकाउंट में सीधे कोरोना राहत 10000 हजार रूपये एवं 6 माह तक 7500 प्रतिमाह कोरोना हमारे नेता द्वारा मांगा गया है श्रमिकों ने लिखा की लॉक डाउन के समय बन्द उद्योगों में कार्यरत श्रमिको को पूरा वेतन दिया जाने की मांग लिखे एवं श्रम कानून उद्योग कानून के बदलाव पर विरोध किये इंटक कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दीपक दुबे के नेतृत्व में जिला व प्रदेश भर में *पोस्टकार्ड अभियान* के माध्यम से ग्रामीण एवं श्रमिको ने सहित भारी संख्या में राष्ट्रपति भवन के एड्रेस पर पोस्ट लिख इंटक कांग्रेस की केंद्रीय नेतृत्व की मांग रखे पोस्टकार्ड अभियान में इंटक कांग्रेस जिलाध्यक्ष मारुति उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष पिंटू सिंह महामंत्री उमाशंकर गबेल,साकेत जांगड़े, इंटक ग्रामीण जिलाध्यक्ष इंगलेश कुमार,असंगठित इंटक जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र जायसवाल सहित पदधिकारियो द्वारा सोसल डिस्टेंसिंग के पालन करते हुवे पोस्टकार्ड लिखवा रहे है
दीपक कुमार यादव के साथ हितेश मानिकपुरी रायपुर छत्तीसगढ़ ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.