श्री रावटे जी ने कहा कि शासन का कोई नियम नही है पैसा लेने का। छात्राओं को निशुल्क सायकल वितरण किया जाता है ।यदि कोई शिक्षक सौ सौ रुपए लिया है जो गलत है ।शिकायत है तो जांच करायी जायेगी दोषी पाये जाने पर जिलाशिक्षाधिकारी एव़ कलेक्टर महोदय के संज्ञान मे लाया जायेगा ।
चबुतरा निर्माण भुमिपुजन कार्यक्रम में पधारे जनपद पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री रावटे को संचालक मंडल सदस्य इफको प्रतिनिधि श्री चंन्द्रभूषण यदु ने ग्राम पंचायत रामपुर की विभिन्न समस्याओ से अवगत कराया ।
लेकिन निस्तार के लिये कही जमीन नही बची है ।जिससे शमशान घाट, खेल मैदान ,हायरसेकंडरी ,हाईस्कूल, साप्ताहिक बाजार ,गौठान के लिये कोई जमीन नही बची है ।
वनविभाग राजस्व विभाग एवं ग्राम पंचायत के प्रति निधियों का ध्यानाकर्षण कराने शासन स्तर पर ग्राम पंचायत रामपुर को निस्तार के लिये विभाजित ग्राम पंचायत से कम से कम दस हेक्टेयर भुमि दिलाई जाने मांग रखा ।
सीईओ श्री रावटे ने गंभीरतापूर्वक ग्राम पंचायत रामपुर की विकट समस्या को गम्भीरता से सूना व आगे भविष्य में नगर पंचायत बनाने पर जोर दिया एवं दोनो ग्राम पंचायतों में समन्वय स्थापित करने का आश्वासन दिया ।
आज का जो चबुतरा भुमिपुजन निर्माण कार्यक्रम मे पधारे सर्वे श्री रावटे साहब मुख्य कार्यपालन अधिकारी ,साथ मे मनरेगा की मैडम एस डी ओ ,उनके साथ मनरेगा के इंजीनियर ,जनपद पंचायत के जनपद सदस्य, प्रेम लाल साहु पैलीमेटा, प्यारे लाल जी गोलरडीह ,ग्राम पंचायत सरपंच श्री महेंद्र यादव ,उप सरपंच त्रिलोचन ठाकरे ,समस्त पंचगण ,ग्राम पटेल धनसिंग शहरे ,ग्राम प्रमुख बुधारी यादव ,लघु वनोपज रामपुर के प्रबंधक महोदय रामजी मात्रे भरत लाल हरिन्द्र संतोष सेन ,चंन्द्रभूषण यदु ,एवं गणमान्य नागरिक जन भारी संख्या मे उपस्थित रहे ।साथ मे प्रेस रिपोर्टर दिल्ली क्राइम प्रेस से रिंकु पांडे शुभम शर्मा दिलीप शुक्ला हरिभुमि आज के दौरा कार्यक्रम एवं चबुतरा निर्माण भूमि पूजन का कार्यक्रम मे सभी जगह कवरेज किये जिससे कार्यक्रम सफल रहा ।
दिलीप शुक्ला के साथ हितेश मानिकपुरी रायपुर छत्तीसगढ़ ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.