Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, June 27, 2020

छत्तीसगढ़ के साल्हेवारा रामपुर का दौरा कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य ममता राजेश पाल वनांचल के विभिन्न ग्रामों में शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं मे से धान खरीदी केन्द्रों मे मनरेगा के तहत चबुतरा निर्माण का भुमिपुजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुये ।

 जिला पंचायत सदस्य ममता पाल रामपुर ,चोभर ,कोपरो ,के ग्रामीणों से रूबरू हूये ।जहाँ ग्रामीणों ने हर पंचायत में ग्राम पंचायत के सचिवों की शिकायत किये ।वही रामपुर मे चबुतरा निर्माण भुमिपुजन में पहुचे छुईखदान जनपद पंचायत के सीईओ रावटे साहब से जिला पंचायत सदस्य ने लापरवाह सचिवो का ट्रांसफर करने कहा पैलीमेटा हाईस्कूल में सरस्वती योजना के तहत अध्ययन रत बालिकाओं के सायकल वितरण में 21 बच्चों से 100 सौ सौ रूपये लेने की शिकायत किया ।वहाँ पदस्थ प्रिंसिपल द्वारा प्रत्येक छात्राओं से 100 रुपये की मांग की गई।
 श्री रावटे जी ने कहा कि शासन का कोई नियम नही है पैसा लेने का। छात्राओं को निशुल्क सायकल वितरण किया जाता है ।यदि कोई शिक्षक सौ सौ रुपए लिया है जो गलत है ।शिकायत है तो जांच करायी जायेगी दोषी पाये जाने पर जिलाशिक्षाधिकारी एव़ कलेक्टर महोदय के संज्ञान मे लाया जायेगा ।

 चबुतरा निर्माण भुमिपुजन कार्यक्रम में पधारे जनपद पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री रावटे  को संचालक मंडल सदस्य इफको प्रतिनिधि श्री चंन्द्रभूषण यदु ने ग्राम पंचायत रामपुर की विभिन्न समस्याओ से अवगत कराया ।
   जिसमे ग्राम पंचायत रामपुर सन् 1994 मे पंचायत विभाजन के पश्चात रामपुर के आश्रीत ग्राम कोसमर्रा से कट गया ।जिससे वन एवं राजस्व की जमीन नया पंचायत कोसमर्रा मे चली गई है ।जमीन नही होने से ग्राम पंचायत रामपुर का विकास अवरुद्ध हो गया है।
 ग्राम पंचायत रामपुर की आबादी लगभग 2500की है जहाँ सिर्फ लोग रह सकते है ।

 लेकिन निस्तार के लिये कही जमीन नही बची है ।जिससे शमशान घाट, खेल मैदान ,हायरसेकंडरी ,हाईस्कूल, साप्ताहिक बाजार ,गौठान के लिये कोई जमीन नही बची है ।
 वनविभाग राजस्व विभाग एवं ग्राम पंचायत के प्रति निधियों का ध्यानाकर्षण कराने शासन स्तर पर ग्राम पंचायत रामपुर को निस्तार के लिये विभाजित ग्राम पंचायत से कम से कम दस हेक्टेयर भुमि दिलाई जाने मांग रखा ।

 सीईओ श्री रावटे ने गंभीरतापूर्वक ग्राम पंचायत रामपुर की विकट समस्या को  गम्भीरता से सूना व आगे भविष्य में नगर पंचायत बनाने पर जोर दिया एवं दोनो ग्राम पंचायतों में समन्वय स्थापित करने का आश्वासन दिया ।
    साथ मे जिला पंचायत सदस्य ममता राजेश पाल ने भी समस्या का समाधान कराने उच्च स्तरीय बातचीत करने की बात कही ।

आज का जो चबुतरा भुमिपुजन निर्माण कार्यक्रम मे पधारे सर्वे श्री रावटे साहब मुख्य कार्यपालन अधिकारी ,साथ मे मनरेगा की मैडम एस डी ओ ,उनके साथ मनरेगा के इंजीनियर ,जनपद पंचायत के जनपद सदस्य, प्रेम लाल साहु पैलीमेटा, प्यारे लाल जी गोलरडीह ,ग्राम पंचायत सरपंच श्री महेंद्र यादव ,उप सरपंच त्रिलोचन ठाकरे ,समस्त पंचगण ,ग्राम पटेल धनसिंग शहरे ,ग्राम प्रमुख बुधारी यादव ,लघु वनोपज रामपुर के प्रबंधक महोदय रामजी मात्रे भरत लाल हरिन्द्र संतोष सेन ,चंन्द्रभूषण यदु ,एवं गणमान्य नागरिक जन भारी संख्या मे उपस्थित रहे ।साथ मे प्रेस रिपोर्टर दिल्ली क्राइम प्रेस से रिंकु पांडे शुभम शर्मा  दिलीप शुक्ला हरिभुमि आज के दौरा कार्यक्रम एवं चबुतरा निर्माण भूमि पूजन का कार्यक्रम मे सभी जगह कवरेज किये जिससे कार्यक्रम सफल रहा ।


दिलीप शुक्ला के साथ हितेश मानिकपुरी रायपुर छत्तीसगढ़ ।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad