जालोर : बागरा के पुलिस थाने के परिश्रम में बेजुबान पक्षियों के चुग्गे व पानी की व्यवस्था हेतु परिंडे लगाए गए आगामी दिनों में यह कार्य जारी रखते हुए। नेन सिंह ने बताया कि और परिंडे लगाकर सभी की नियमित चुग्गे व पानी की व्यवस्था की जाती रहेगी।
और पुलिस थाना एच एम मीठालाल ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी संक्रमण से बचाव के लिए देश व्यापी लाक डाउन के चलते मनुष्य तो बोल कर अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर लेता है लेकिन बेजुबान पशु पक्षियों की दशा बहुत ही सोचनीय है इस अवसर रणवीर सिंह, रूप सिंह, व सी एल जी नेन सिंह राजपुरोहित उपस्थित रहे।
सी एन आई न्यूज़ जालोर से उम्मेद सिंह राजपुरोहित की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.