रायपुर । आज दिनांक6/6/2020 दिन शनिवार को विकासखंड शिक्षा कार्यालय छुईखदान को राजनांदगांव जिले से आये आदेशानुसार लक्ष्य वेध के क्रियान्वयन के लिए ब्लॉक नोडल अधिकारी श्री गिरेन्द्र सुधाकर द्वारा तत्काल ब्लॉक के सभी सीएसी एवं पांच सदस्यीय टीम को बुलाया गया एवं आदेश दिया कि तत्काल लक्ष्य वेध जो(बच्चों को सरलता से शिक्षण कराने का सफल एवं सहज माध्यम के साथ साथ शिक्षको को सभी बच्चों को ध्यान देते हुए शिक्षण के लिये शिक्षा का दीपक है)इस उद्देश्य से लक्ष्य वेध राजनांदगांव ग्रुप में ब्लॉक के प्रत्येक संकुल से कम से कम तीन ऊर्जावान शिक्षकों को सम्मलित करे ताकि लक्ष्य वेध की प्रथम सीढ़ी में हमे सफलता प्राप्त हो सके। साथ ही पढ़ाई तुंहर दुआर में चल रहे ऑनलाइन क्लास के बारे में जानकारी ली गई ।

सभी सीएसी ने बताया कि सभी बच्चों एवं शिक्षकों का cgschool. in में पंजीयन हो गया है एवं ऑनलाइन क्लास भी शुरू हो गई हैं पढ़ाई तुंहर दुआर का कार्य प्रगति पर है। छुईखदान संकुल समन्वय श्री दयाल बंजारे ने बताया कि मेरे संकुल की शासकीय प्राथमिक शाला श्यामपुर में शिक्षिका ने सफलता पूर्वक ऑनलाइन क्लास में लेते हुए पोर्टल में भी गतिविधिय आधारित शिक्षण सामग्री अपलोड कर रही हैं साथ ही बच्चों के शिक्षा में मनोरंजन। युक्त अपने पीएलसी की मदद से संपर्क किट के साउंड बॉक्स को बच्चों के बिच उपलब्ध करा दिया है जिससे बच्चे अंग्रेजी कविता जिसे राइम कहते है खेल खेल में गीत के माध्यम से सीख रहे हैं।संपर्क दीदी का संपर्क केवल स्कूल तक था परंतु शिक्षिका ने अपने उद्देश्य को पूरा करने के लिए संपर्क दीदी को पीएलसी के माध्यम से घर घर पहुचा दिया है जिसकी सफलता बच्चों के कार्यों से देखने मिल रही हैं।संकुल में सफल क्रियान्वयन के लिए नोडल अधिकारी ने समन्वयक की सराहना की।गंडई समन्यक ने बताया की हमारे संकुल में सभी बच्चे ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं सभी समन्यको ने बताया कि शिक्षक पालक ग्रुप शिक्षकों द्वारा बना लिया गया है जिसमें बच्चे शिक्षक को होमवर्क चैक कराते हैं। पढ़ाई तुंहर दुआर की सफल क्रियान्वयन से नोडल अधिकारी बहुत खुश हुए।सभी समन्वयको ने तत्काल व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लक्ष्य वेद राजनांदगांव में शामिल किया । शाम 7बजे वेबेक्स में ऑनलाइन मिटिंग ली गई जिसमें राजनांदगांव के 9 विकासखंड के एबीईओ, सीएसी, एवं शिक्षक उपस्थित हुए।चार मास्टर ट्रेनर ने लक्ष्य वेध की शिक्षा के क्षेत्र में उपयोगिता बताते हुए महत्व को समझाते हुये 8जून से समय 3बजे से5बजे तक प्रशिक्षण की जानकारी मास्टर ट्रेनर के द्वारा दी गई।पांच दिन पश्चात आगामी प्रशिक्षण के लिए शिक्षकों का ग्रुप बनाने का सीएसी एवं एबीईओ को दिशानिर्देश दिए।इस मीटिंग में छुईखदान के सभी शिक्षक, एबीईओ, एवं सीएसी सम्मिलित हुए एवं अपना मत भी रखा।शिक्षकों ने कहा हम बच्चों के शिक्षा विकास के लिए सभी लक्ष्य को अपनाते हुए सफल क्रियान्वयन का कार्य करेंगे।लक्ष्य वेध के माध्यम से पढ़ाई तुंहर दुआर को और भी सफल बायेंगे।प्रशिक्षण गूगल मीट के माध्यम किया जाना है सभी शिक्षकों ने एप्प डाउन लोड कर प्रशिक्षण की तैयारी कर ली है।छुईखदान ब्लॉक के शिक्षक अपने कार्यो के प्रति उत्सुक एवं जागरूक हैं।
हितेश मानिकपुरी रायपुर छत्तीसगढ़ ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.