Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, June 29, 2020

डोंगरगढ पेंडिग केस के चलते बाजार बंद न हो:-भाजपा*


महेन्द्र शर्मा बंटी
डोंगरगढ भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल डोंगरगढ़ के  अध्यक्ष अमित जैन के नेतृत्व में शहर जिले के पदाधिकारीयो के द्वारा आज डोंगरगढ़ शहर में व्यापार जगत में हो रहे नुकसान के विषय में नायब तहसीलदार रश्मि दुबे को न सिर्फ ज्ञापन सौंपा बल्कि विस्तार पूर्वक चर्चा की जिसमें अमित जैन के द्वारा कहाँ गया की बार बार पेडिग केस की बात कह कर इस तरह मार्केट बंद करना कहाँ तक न्यायओचित हैं इस तरह से सभी व्यापारियों के साथ अधीनस्थ कर्मचारियों छोटे फूटकर व्यवसायी,रिक्शे वाले,ठेले वालो का जो लगातार नुकसान हो रहा हैं जिससे अब उन्हें अपना दैनिक आवश्यक गुजारा करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा हैं इस बात कि चिंता शासन प्रशासन को करनी पड़ेगी।शहर में पेडिग केस के चलते बाजार बंद करना गलत हैं
 जबकि हमें सबंधित व्यक्ति को उन्ही के घर पर आईसोलेट करके बाजार की गतिविधियाँ सुचारू रूप से नियमोजित तरीके से गतिमान हो सके उस ओर कार्य करना चाहिए उक्त बात को सुनील जैन चीकू,सुरेंद्र बनोआना,प्रकाश चौरडिया,लक्ष्मीनारायण अग्रवाल,रमन ड़ोगरे प्रदीप बाग ने जोर देते हुए कहाँ नेता प्रतिपक्ष अमित छाबड़ा पार्षद हरीश मोतघरे नईम खान सुमीत ताम्रकार डिकेश राव ने व्यापारियों को हो रहे नुकसान की भरपाई करने के लिए १००००/- महीना देने की बात कहीं साथ ही नल कर व संपती कर माफ करने पर विशेष जोर दिया और कहाँ की अब इस वर्ग की माली हालत ख़राब हो चुकी हैं यह अब अपने आपको असहाय महसूस करने लगा है शासन की इस वर्ग के लिए मजबूत फ़ैसले लेने होगे।उक्त चर्चा में नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी भाटिया जनरल स्टोर के संचालक ने सैंटी भाटिया ने उक्त बातों का समर्थन करते हुए शासन से विनम्र अनुरोध किया की हमें शासन अपनी गाईडलाईन तय करे सभी व्यापारी उस गाइडलाईन का पालन करते हुए व्यापार करेंगे भले समय में कटौती कर दे पर व्यापार करने का अवसर शासन को हमें देना चाहिए क्यूँकि एक व्यापारी से न सिर्फ उसका परिवार बल्कि उनके अधीनस्थ कार्य करने वाले कर्मचारियों का भी परिवार चलता हैं जो अभी लगातार लंबे समय से प्रभावित हैं जिसका समर्थन अन्य व्यापारी बंधुओ ने किया जिसमें अँशूल जैन शिव अग्रवाल नवीन चोपड़ा विरेंद्र साहू बल्ली भाटिया ने किया।
उक्त अधिकारी द्वारा जल्द ही विषय की गंभीरता जानते हुए सबंधित अधिकारी से चर्चा कर व्यापारियों के हित में कार्य करने की बात कहीं।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad