ईशवर सिंह बालावत ने कहा कि हमारे महापुरुषों का अपमान सहन नहीं करेंगे. 10 वीं क्लास के इतिहास के अध्याय दो में बदलाव क्यू किया गया? क्यू महाराणा प्रताप की हार को दर्शाया गया? जबकि लास्ट कई सालों से इसी अध्याय मे ऐसा लिखा हुआ नहीं है. महाराणा प्रताप से जुड़े तथ्यों में बदलाव कर दुर्भावनावश युद्ध में अकबर की सेना की असफलता सिद्ध करने वाले तथ्यों को हटा कर यह भ्रम पैदा किया गया कि युद्ध में महाराणा प्रताप की हार हुई थी.
हम आपसे निवेदन करते है कि इस बदलाव को दुरस्त करवाया जाए.
- Laxman Das
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.