चोरी के सामान खरीदने व बेचने के नजरिए से की गई कार्यवाही
मोहला (जावेद) -मोहला पुलिस के द्वारा सामान्य जांच के दौरान कबाड़ीयो पर कार्यवाही की गई जिसमें थाना प्रभारी निलेश पांडे के नेतृत्व में एस आई शंकर बरवै व रविशंकर डहरिया के द्वारा कार्रवाई करते हुए कबाड़ खाने से कई प्रकार की सामान्य बरामद की गई जिसमें दो मोटरसाइकल 20 से अधिक कंप्यूटर, बोरिंग पाइप ,सीलिंग फैन और कई गाड़ियों के विलटायर 27 बड़ी बैटरी भी बरामद किए गए जिससे यह पता चलता है
कि मोहला मे क्रांति गुप्ता पति संतोष गुप्ता उम्र 40 वर्ष के दुकान पर कई प्रकार के चोरी व अन्य प्रकार की सामान्य खरीदी और बेची जाती है जब किए गए सामानों की सूची के अनुसार कुल रकम ₹360000 आंकी गई है। चोरी के सामन के आधार पर कबाड़ी पर कार्यवाही करते हुए जाँच कर चोरी के सामान की खरीदी का मामला दर्ज कर लिया गया है। कबाड़ी दुकान को सील भी कर दिया गया है।
*पुलिस के हत्थे चढ़े बड़े कबाड़ी व्यापारी*
लंबे समय से मोहला मानपुर क्षेत्र में चोरी का माल खप रहा था जिसके आधार पर मोहला थाना के द्वारा सामान्य जांच के आधार पर कार्यवाही करते हुए अधिकारियों ने कई प्रकार के सामान जप्त कर चोरी का सामान खरीदने व बेचने का मामला दर्ज कर लिया है और दुकान की मालकिन क्रांति गुप्ता पति संतोष गुप्ता को हिरासत में लेते हुए दुकान को सील भी कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.