ब्लॉक विकास अधिकारी नारायणसिंह राजपुरोहित ने कोरोना सुरक्षा उपकरणों को देखा तब उन्हे अच्छा लगा और फेस शिल्ड को इस समय के लिए काफी उपयोगी है यह बताया उन्होने ट्रस्ट द्वारा बसंत के उप स्वस्थ्य केंद्र में उठाये कदम की भी तारीफ की और करोना संकट से कार्य में आये बाधा का भी उल्लेख किया। तहसीलदार जवाहर राम चौधरी के नेतृत्व में तहसील कार्यालय में भामाशाहो ने फेस शिल्ड, मास्क वगैरा सुरक्षा उपकरणों का वितरण किया गया। यह वितरण उपखंड के पुलिस थाना तखतगढ़, पुलिस चौकी कोसेलाव, राजकीय अस्पताल सुमेरपुर, उप अधीक्षक पुलिस कार्यालय, तहसीलदार सुमेरपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बाली, बसंत विद्यालय स्टाफ, पंचायत समिति. कोसेलाव अस्पताल, पावा अस्पताल, के साथ साथ विशेष बसंत गांव मे दिहाड़ी मजदूरों को मास्क वितरण किए गए।
सी एन आई न्यूज़ जालोर से उम्मेद सिंह राजपुरोहित की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.