
महेन्द्र शर्मा बंटी -स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ के द्वारा पढ़ाई तुहर द्वार सीजी स्कूल डॉट इन नामक वेबसाइट बनाया गया है जिसके अंतर्गत वर्चुअल क्लास का निर्माण किया गया है चुकी कोविड-19 के कारण लाक डाउन की स्थिति है और हम या बच्चे घर से बाहर नहीं जा सकते हैं अतः इसी वेबसाइट में एक आभासीय क्लासरूम का निर्माण किया गया है यह ऐसा क्लास रूम में है जिसमें बच्चे शिक्षक को पढ़ाते हुए देखते हैं और शिक्षकों से सीधे वार्तालाप कर सकते हैं उनको ऐसा आभास होता है कि वह अपनी वास्तविक कक्षा में बैठकर अध्ययन कर रहे हैं इसके अंतर्गत राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विकासखंड के रामाटोला संकुल में भी इसी वर्चुअल क्लासरूम के द्वारा अध्यापन कार्य किया जा रहा है एवं इसके अतिरिक्त व्हाट्सएप के माध्यम से भी बच्चों को अध्यापन होमवर्क एवं मार्गदर्शन दिया जाता है संकुल के सभी बच्चों को वर्चुअल क्लास में जोड़ दिया गया है और प्रत्येक शाला बच्चों को जोड़ कर अपना शाला का एक ग्रुप बना लिया है इसके अतिरिक्त राज्य स्तर पर भी ऑनलाइन क्लास को इस वेबसाइट में अटेंड करने की सुविधा है जिसमें बच्चे लॉग इन कर विद्यार्थी के कार्य में क्लिक करके अपने कक्षा और विषय डालते हैं तो उन्हें ऑनलाइन कक्षा अटेंड करने का अवसर प्राप्त होता है तथा इसी वेबसाइट में होमवर्क का कार्य भी दिया जाता है जिसे बच्चे होमवर्क हल करके उसे पुनः अपलोड कर देते हैं एवं वेबसाइट में विभिन्न शैक्षिक सामग्री वीडियोस इत्यादि को भी देख सकते हैं और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

प्रतिदिन प्रातः 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक बच्चे उन कक्षा का लाभ ले रहे हैं जिसकी जानकारी राज्य से संकुल समन्वयक के माध्यम से व्हाट्सएप ग्रुप में भी भेज दिया जाता है रामाटोला संकुल में संकुल स्तर पर विगत 8 अप्रैल से जूम ऐप के माध्यम से संकुल स्तर पर कक्षाएं प्रारंभ की गई थी किंतु सुरक्षा कारणों से ऐप को अइनस्टॉल करना पड़ा और उसके बाद वर्तमान में सिस्को वेबैक्स ऐप के माध्यम से कक्षाएं संचालित की जा रही है संकुल में संकुल समन्वयक विष्णु उपाध्याय, श्री शिव कुमार वर्मा श्री श्रवण यदु, श्रीमती प्रतिभा कोडापे , श्री पूनम कुमार लोधी श्री हेमलाल चंद्रवंशी श्री आर के मेश्राम श्री अजय यादव, एवं अन्य शिक्षक इन कक्षाओं का संचालन कर रहे हैं शिव कुमार वर्मा व्याख्यता शा उ मां शाला रामाटोला, ने कक्षा 12 वी में 80 अंकों में से 36 अंको का पाठ्यक्रम पूरा करवा दिया है एवं नोट्स भी बनवा रहे हैं जिससे बच्चों को लाभ हो रहा है श्री श्रवण कुमार यदु इसके लिए प्रोजेक्टर एवं अन्य तकनीक का भी इस्तेमाल करते हैं और राज्य स्तर पर शैक्षिक सामग्री एवं वीडियोस का निर्माण कर इस वेबसाइट पर भेजते हैं इस प्रकार ऑनलाइन कक्षाएं अनवरत सुचारू रूप से संकुल में संचालित की जा रही है श्रीमती प्रतिभा कोडापे का भी इसमें सक्रिय सहयोग प्राप्त हो रहा है जो अध्यापन के अतिरिक्त अपना स्वयं का वीडियोस इत्यादि शैक्षिक सामग्री का निर्माण कर अपलोड किया जाता है उक्त वेबसाइट में क्लास के सफल संचालन एवं मार्गदर्शन के लिए राज्य स्तर पर एवं जिला स्तर पर श्री भूपेश साहू डीपीसी के द्वारा बैठक लेकर एवं व्हाट्सएप के माध्यम से मार्गदर्शन दिया जाता है एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी डोंगरगढ़ के अतिरिक्त ब्लॉक नोडल श्री राजेश कन्नौजे, एवं बीआरसी का भी सहयोग एवं मार्गदर्शन अनवरत प्राप्त हो रहा है, इस कार्य में नेटवर्क की समस्या, पालक के पास एंड्रॉयड मोबाइल का ना होना या जो बच्चे पालक का मोबाइल प्रयोग करते है पालक के बाहर होने से कक्षाओं का लाभ नहीं ले पाते, इन सब समस्याओं को जल्द दूर कर लिया जाता है तो निश्चित रूप से ऑनलाइन अध्यापन पद्धती पूर्णतः सफल हो सकती हैं। फिर भी यह एक उपलब्धि मानी जाएगी कि बच्चे ऑनलाइन शिक्षकों से जुड़े रहकर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और पालकों का भी सहयोग निरंतर प्राप्त हो रहा है
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.