घरघोड़ा (राजा शर्मा) :-घरघोड़ा जनपद पंचायत के अध्यक्ष सहोदरा राठिया द्वारा बिभिन्न पंचायतो के निर्माण कार्यो का निरिक्षण के दौरान अध्यक्ष के साथ साये की तरह रहने वाला साथी कन्हैया बैरागी निवासी घरघोड़ा के खिलाफ नवागढ के रोजगार सहायक अनिता राठिया व
कोसमघाट पंचायत के रोजगार सहायक रमेश यादव ने एस डी एम को शिकायत किया है।एस डी एम घरघोड़ा ने मजदूरो से संबधित मस्टर रोल छीनने को गम्भीरता से लेकर थाना प्रभारी घरघोड़ा को जांच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।
रोजगार सहायक अनिता राठिया ने शिकायत मे बताया की 30 मई को जनपद अध्यक्ष सहोदरा व उनके साथी कन्हैया बैरागी के साथ आकर मेरे अनुपस्थिती मे मेरे पति से मस्टर रोल को जबरन लेकर 1मई को जनपद कार्यालय मे मिलने को कहा।
वही कोसमघाट के रोजगार सहायक रमेश यादव ने कार्य स्थल पर अध्यक्ष के साथी कन्हैया बैरागी ने अभदृता करने तथा 10हजार रु मांग किया।तथा मो no- 8770543414से लगातार फोन कर राशि का मांग किया जाता रहा है। राशि नही देने पर कन्हैया बैरागी द्वारा कार्यवाही करने का धमकी भी दिया जाता रहा।कन्हैया बैरागी के प्रताड़ना से क्षुब्ध रोजगार सहायकों का संगठन ने एस डी एम घरघोड़ा
से कार्यवाही का मांग किया है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.