तिवरी,जोधपुर -लक्ष्मण कुमार , CNI News
शहीदे आज़म सरदार भगत सिंह विद्यालय में अध्यन करके १२वीं साइंस में 94.2% अंक प्राप्त करने वाले छात्र जयनारायण सांखला की मां का देहांत परीक्षा शुरू होने से एक दिन पहले हो गया। पांच मार्च की परीक्षा शुरू हुई जबकि चार की रात माँ नहीं रही ! पहले पेपर के वक़्त परिजनों ने उसे यहीं बताया की माँ ठीक है तुम अच्छे से परीक्षा देना। पेपर पूरा होने के बाद परिजन परीक्षा केंद्र तिवरीसे उसे लेकर आये और माँ के अंतिम संस्कार में शामिल किया। उसके अगले दिन विद्यालय के अध्यापक उसके घर गए और उसे ढांढस बंधाया और कहा की पूरी लगन से परीक्षा देकर अच्छे अंक हासिल कर माँ के सपने को पूरा करो। यहीं सच्ची श्रदांजलि होगी। इसके बाद वह माँ के जाने का गम दबाये हुए नियमित अध्ययन जारी रखते हुए परीक्षाएं दी और ये मुकाम हासिल किया। जयनारायण ने बताया की '' माँ को लकवा हो गया था मैंने पुरे वर्ष माँ की सेवा के साथ साथ पढाई की। '' माँ भी उसे लगातार प्रेरित करती थी। सांखला परिवार ने बताया की माँ का सपना था की मैं उच्च शिक्षा प्राप्त करू। अब माँ के सपने को पूरा करने के लिए I I T की तयारी करूँगा। परीक्षा परिणाम आने के बाद माँ को याद कर जय नारायण भावुक हो गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.