एसईसीएल रायगढ़ मोर्चा संगठन की आज हुई छाल में बैठक में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के फैसले का किया गया अनुमोदन**
*घरघोड़ा (राजा शर्मा रिपोर्टर)
केंद्रीय सरकार द्वारा एक तरफा निर्णय लेकर कोविड 19 संक्रमण काल में कोल इंडिया कंपनी में कमर्शियल माइनिंग नीति लागू करने के विरोध में 2 से 4 जुलाई तक 3 दिवसीय राष्ट्रव्यापी आंदोलन कर एस ई सी एल कंपनी सहित सभी अनुसांगिक कंपनियों की कोयला खदानों में उत्पादन उत्पादकता और कोयला परिवहन ठप्प कर करोड़ो ही नही कंपनी को अरबों रुपयों की छति उठानी पड़ी |फिर भी केंद्रीय सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंगी खबर है कि केंद्र द्वारा इस दिशा में आगे कदम बढ़ाते हुए|
आगामी 18 अगस्त को कोल ब्लॉकों की नीलामी करने जा रही है जिससे ट्रेड यूनियनों की संयुक्त कमेटी द्वारा सरकार को सबक सिखाने उसी तिथि 18 अगस्त को 24 घंटों की कोल इंडिया कंपनी में हड़ताल करने की घोषणा पर आज छाल में रायगढ़ क्षेत्र के मोर्चा संगठन में शरीक हुए बीएमएस,इंटक, एचएमएस व सीटू श्रम संगठन के प्रतिनिधियों की समीक्षा बैठक में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के द्वारा लिये गये फैसला का स्वागत करते हुए रायगढ़ क्षेत्र की गारे पेलमा, छाल बरौद,जामपाली ,बीजारी तथा रेलवे साइडिंग कारीछापर से उत्पादन उत्पादकता और कोयला संप्रेषण को ठप्प करने का निर्णय लिया गया|
आज के इस बैठक में बीएमएस के वेणु प्रसाद गवेल राम प्रसाद साहू इंटक के डीएल ग्वालवंशी एटक से रामायण कुलदीप ,मोहम्मद आलम खान एचएमएस के ज्योति अकेला, तिलेश गबेल सीटू से राज कुमार चंद्रा और आशीष पटेल प्रमुख रूप से उपस्थित हुए
*अरण्य क्षेत्र के चार कोल ब्लॉक हुए निरस्त*
ज्ञातव्य हो कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के 9 ब्लॉकों को केंद्र सरकार द्वारा चिन्हित करने के बाद कोल इंडिया कंपनी द्वारा केंद्रीय ट्रेड यूनियनों को भारी विरोध के बाद हसदेव अरणय क्षेत्र के 4 कोल ब्लाकों को लिस्ट से हटा दिए जाने की खबर है बता दें कि 41 कोल ब्लॉकों को केंद्र सरकार द्वारा चिन्हित किया गया है जिसमें छत्तीसगढ़ से कुल 9 कोल ब्लॉको में चार निरस्त हो जाने से रायगढ़ मांड क्षेत्र के 5 ब्लाकों की नीलामी आगामी 18 अगस्त को होगी|
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.